इम्फाल के RIMS छात्रावास में नर्सिंग छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

इम्फाल पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा की पहचान वेस्ट गारो हिल्स के रेंगराम की रहने वाली 21 वर्षीय अबील सचियाना के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह छात्रावास में मौजूद अपने कमरे में लटकी हुई पाई गई.

Advertisement
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है

aajtak.in

  • इम्फाल,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के छात्रावास में चौथे सेमेस्टर की नर्सिंग छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बुधवार को वह अपने कमरे में मृत पाई गई. छात्रा मेघालय की रहने वाली थी.

इम्फाल पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा की पहचान वेस्ट गारो हिल्स के रेंगराम की रहने वाली 21 वर्षीय अबील सचियाना के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वह छात्रावास में मौजूद अपने कमरे में लटकी हुई पाई गई.

यह खबर पूरे हॉस्टल में आग की तरह फैल गई. पुलिस ने छात्रा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उनकी टीम ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी मौत की वजह भी साफ नहीं है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement