Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में वाहनों की जांच के लिए तैनात पुलिस की स्थैतिक निगरानी टीम (SST) के एक जवान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी पुलिस के सामने ही भाग निकला. अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ठाणे पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान दादू गायकवाड़ के तौर पर हुई है. एक पुलिस अधिकारी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एसएसटी टीम गुरुवार शाम भिवंडी शहर में चेकिंग कर रही थी. तभी टीम ने एक वाहन को जांच के लिए रोका, लेकिन मोटर चालक ने सहयोग करने से इनकार कर दिया और एक कांस्टेबल को धक्का दे दिया.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी ने पुलिस की एसएसटी टीम के साथ बहसबाजी की और उन्हें वाहन की जांच नहीं करने दी. इसी दौरान मौका देखकर वो अपनी गाड़ी मौके से भगा ले गया. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस ने आरोपी दादू गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353 (जो कोई भी अपने कर्तव्य के निष्पादन में लोक सेवक होने के नाते किसी भी व्यक्ति पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग करता है) और मोटर वाहन के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.
aajtak.in