लुधियाना: साढ़े 18 हजार हर महीने का पॉकेट खर्च कम पड़ रहा था, बेटे ने करा दिया मां-बाप का मर्डर

पंजाब के लुधियाना शहर के गुरु तेग बहादुर नगर में दंपति का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में दंपति के पुत्र को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि पॉकेट मनी कम पड़ रही थी तो बेटे ने ही माता-पिता की हत्या कर दी.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • आरोपी बेटे समेत दो आरोपी गिरफ्तार
  • 2.5 लाख रुपये में दी थी हत्या की सुपारी

पंजाब के लुधियाना शहर में एयरफोर्स के अवकाश प्राप्त अधिकारी 65 साल के भूपिंदर सिंह और उनकी 62 साल की पत्नी सुष्पिंदर कौर का शव उनके घर में ही मिला था. बुजुर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्या किए जाने की इस घटना का पंजाब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी की हत्या उनके बेटे ने ही करा दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस भूपिंदर सिंह और सुष्पिंदर कौर की हत्या को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा है कि बेटे ने ही अपने माता-पिता की हत्या करा दी. उन्होंने बताया कि भूपिंदर सिंह का बेटा हरमीत सिंह 18500 रुपये की पॉकेट मनी मिलने से संतुष्ट नहीं था. पॉकेट मनी कम पड़ रही थी तो उसने अपने ही माता-पिता की हत्या करा दी. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा के मुताबिक हरमीत ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

उन्होंने बताया है कि हरमीत और उसके सहयोगी बलविंदर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य आरोपियों विकास गिल और सुनील मसीह की तलाश की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि भारतीय वायु सेना में ऑडिट ऑफिसर पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद भूपिंदर सिंह एक स्कूल चलाते थे. वे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 50 गज में मकान बनाकर भी बेचा करते थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हरमीत ने तीन बेरोजगार युवकों बलविंदर, विकास और सुनील के साथ अपने माता-पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. ये तीनों युवक कुछ समय पहले हरमीत के साथ काम कर चुके थे. हरमीत ने अपने माता-पिता की हत्या के लिए ढाई लाख रुपये में डील की थी. मंगलवार की रात हरमीत ने तीनों को अपने घर में घुसने और छत पर छिपने दिया. भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी सुबह के समय जैसे ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तीनों ने तकिए से उनका मुंह दबा दिया.

पुलिस ने कहा है कि इससे दम घुटने के कारण दंपति की मौत हो गई. पुलिस ने ये भी बताया है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से इस घटना का खुलासा करने में मदद मिली. गौरतलब है कि भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी का शव उनके ही घर में पाया गया था. घटना के समय दंपति का बेटा हरप्रीत भी घर की पहली मंजिल पर ही सोया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement