विवादों से नाता, अभिनेत्री से मारपीट और अब होटल में हंगामा... 8 साल बाद फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा 'पल्सर' सनी

पुलिस के अनुसार, रविवार रात को सुनील एन.एस. उर्फ ​​'पल्सर' सुनी रायमंगलम के होटल में मौजूद था. वहां भोजन सेवा में देरी होने पर सुनी अचानक भड़क गया. उसने होटल के कर्मचारियों को गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और फर्श पर फेंककर गिलास तोड़ दिया.

Advertisement
आरोपी को पुलिस ने होटल से हिरासत में ले लिया (File Photo) आरोपी को पुलिस ने होटल से हिरासत में ले लिया (File Photo)

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

केरल में आठ साल पहले अभिनेत्री से मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी सुनील एन.एस. उर्फ ​​'पल्सर' सुनी को एक बार फिर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उस पर एर्नाकुलम जिले के रायमंगलम में एक होटल में हंगामा करने के आरोप है. 

पुलिस के अनुसार, रविवार रात को सुनील एन.एस. उर्फ ​​'पल्सर' सुनी रायमंगलम के होटल में मौजूद था. वहां भोजन सेवा में देरी होने पर सुनी अचानक भड़क गया. उसने होटल के कर्मचारियों को गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और फर्श पर फेंककर गिलास तोड़ दिया.

Advertisement

इसके बाद यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुनील एन.एस. उर्फ ​​'पल्सर' सुनी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. उसका आपराधिक इतिहास पुराना है. 

पुलिस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर, 2024 को अभिनेत्री से मारपीट करने के मामले में सुनी को जमानत दे दी थी, जिसमें अभिनेता दिलीप भी आरोपी हैं. साढ़े सात साल जेल में बिताने के बाद उसे जमानत पर रिहा किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement