शादी के दौरान दूल्हे रुपयों की माला पहनते हैं. माला में दर्जनों नोट लगे होते हैं. 10, 20, 30, 50, 100, 500 अलग-अलग रुपयों की मालाएं दूल्हे को पहनाई जाती है. ऐसे ही शादी के लिए जा रहे दूल्हे के घोड़ी पर बैठने के दौरान उसके गले में मौजूद 500 रुपये की माला नाबालिग लड़का छीन कर भाग गया था. मामले में पुलिस केस किया गया था.
पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए चोरी करने वाले नाबालिग की तलाश कर उसके घर से 79 नोट यानि 39 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक माला में कुल 329 नोट यानि 1 लाख 64 हजार 500 रुपये थे.
दरअसल, घटना दिल्ली के मायापुरी इलाके में 25 जनवरी को हुई थी. मायापुरी थाना पहुंचे युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक लड़के ने उसके भाई (दूल्हे) द्वारा पहनी गई पांच सौ रुपये की नकदी की माला उस समय छीन ली जब वह घोड़े पर बैठने वाला था.
मामला सामने आने के बाद मायापुरी थाना पुलिस ने इलाके घटना स्थल का मुआयना किया था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सारे सीसीटीवी चेक किए थे. सीसीटीवी में माला छीनने वाला नाबालिग नजर आया था.
पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और फिर उस नाबालिग को हरिनगर इलाके से धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी की गई माला में लगे 500 रुपये के कुल 329 नोट में से 79 नोट बरामद किए.
पुलिस के मुताबिक छीन गई माला में लगे नोटों की कुल कीमत 1 लाख 64 हजार 500 रुपये थी, जिसमें से 39 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी हिरासत में लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
तनसीम हैदर