जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोगों को दी चेतावनी- ऑनलाइन शेयर की सुरक्षा संबंधी पोस्ट तो खैर नहीं

पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा 'जम्मू जिले के सभी नागरिकों को सख्त सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा तैनाती, परिचालन आंदोलनों या संवेदनशील स्थानों से संबंधित किसी भी सामग्री को सोशल मीडिया या किसी अन्य सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर साझा, अपलोड या प्रसारित न करें.'

Advertisement
पुलिस ने जम्मू जिले में चेतावनी जारी की है पुलिस ने जम्मू जिले में चेतावनी जारी की है

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा तैनाती, परिचालन आंदोलन या संवेदनशील स्थानों से संबंधित किसी भी तरह की सामग्री को साझा करने के खिलाफ चेतावनी दी है. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा 'जम्मू जिले के सभी नागरिकों को सख्त सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा तैनाती, परिचालन आंदोलनों या संवेदनशील स्थानों से संबंधित किसी भी सामग्री को सोशल मीडिया या किसी अन्य सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर साझा, अपलोड या प्रसारित न करें.'

Advertisement

पुलिस ने नागरिकों को सलाह देते हुए कहा, 'इस तरह की हरकतें सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं और संबंधित कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

यह सलाह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के कुछ घंटों बाद जारी की गई थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.

पुलिस ने कहा, 'जम्मू जिला पुलिस सभी से जिम्मेदारी से काम करने और ऐसी गतिविधियों से बचने का आग्रह करती है जो सुरक्षा अभियानों की प्रभावशीलता से समझौता कर सकती हैं या जान को खतरे में डाल सकती हैं. इस समय शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपका सहयोग महत्वपूर्ण है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement