सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया

मूसेवाला की हत्या के मामले में इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की गैंग अब यही गोल्डी बरार देखता है.

Advertisement
गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. गोल्डी बरार ने सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 

मूसेवाला की हत्या के मामले में इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की गैंग अब यही गोल्डी बरार देखता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस के जेल जाने के बाद अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर गोल्डी बरार संभालता है. 

Advertisement

जेल में बैठा लारेंस जेल से बस इशारा करता है जो कनाडा में बैठे गोल्डी तक पहुंचती है, उसके बाद गोल्डी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में बैठे शूटर से कांटेक्ट करता है उनको तैयार करता है उसके बाद टास्क देता है और वारदातों को अंजाम दिलवाता है. बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को जवाहरके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद गोल्डी बरार ने कनाडा से ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई के नाम से भी फेसबुक पर कबूलनामा किया गया था. पुलिस ने बताया कि गैंग्स्टर गोल्डी बरार 2017 में छात्र वीज़ा पर कनाडा भाग गया था. उसके बाद वही से अपना गैंग चला रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement