Hyderabad Airport News: ईमेल भेजकर दी थी हैदराबाद हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, अब आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की उम्र 34 साल है. उसे बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी कहा कि आरोपी, असल में बिहार राज्य का रहने वाला है और अब वो बेंगलुरु में रहने लगा है.

Advertisement
RGIA पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है RGIA पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

Hyderabad Airport Bomb Threat: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (RGIA) को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और धमकीभरा ईमेल भेजने वाले शख्स को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया.

इस संगीन मामले के बारे में सोमवार को जानकारी देते हुए हैदराबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की उम्र 34 साल है. उसे बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी कहा कि आरोपी, असल में बिहार राज्य का रहने वाला है और अब वो बेंगलुरु में रहने लगा है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने इस केस में पीटीआई को जानकारी देते हुए आगे बताया कि आरोपी साल 2012 से 2020 तक आईटी क्षेत्र में काम कर चुका है. लेकिन कोविड महामारी के दौरान वह बीमार पड़ गया था और बाद में उसकी भी नौकरी चली गई थी.

पुलिस अफसर ने बताया कि इसके बाद वो अवसाद में चला गया और इसी दौरान उसने आरजीआईए और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को धमकी भरे ईमेल भेज दिए. आरोपी ने पिछले कुछ दिनों में अपनी मेल आईडी से एयरपोर्ट पर दो धमकी भरे ईमेल भेजे और कर्मचारियों में दहशत पैदा कर दी.

पुलिस ने इस मामले में तेजी से एक्शन लिया. और वेरीफिकेशन के बाद पता चला कि जिन ईमेल के जरिए धमकी आई है, वे फर्जी ईमेल थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरु कर दी. पुलिस तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी तक जा पहुंची. 

Advertisement

इसके बाद आरजीआईए पुलिस ने आरोपी को 18 फरवरी के दिन बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया और उसे हैदराबाद ले आई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सेल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement