यूपीः हरदोई का ‘थप्पड़बाज’ दारोगा, इंसाफ के बदले मिला थप्पड़, नाले में गिरा, मुंह से निकला खून-VIDEO

रामेश्वर का 10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद वह लापता हो गया था. उसकी लाश नगर में मिलने के बाद डीएम से न्याय की गुहार लगाने के लिए परिजन पहुंचे थे. उनका आरोप था कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं थी. कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर उनसे बदसलूकी की.

Advertisement
युवक को थप्पड़ जड़ता कोतवाल. युवक को थप्पड़ जड़ता कोतवाल.

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

हरदोई में डीएम बंगले पर शव रखकर जाम लगा रहे लोगो को कोतवाल ने थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, लापता पिता का शव मिलने के बाद अफसर की दहलीज पर इंसाफ की मांग करने पीड़ित परिवार पहुंचा था.  

थप्पड़ मारा, तो नाले के पास गिरा पीड़ित  

लापता पिता का शव नहर में मिलने के बाद रविवार रात जब पीड़ित पुत्र और परिजन मृतक का शव लेकर डीएम से न्याय की गुहार लगाने आए. इस दौरान गुस्साए शहर कोतवाल ने पीड़ित को थप्पड़ मार दिया. इससे वह नाले के किनारे जा गिरा. घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

Advertisement

पीड़ित की पिटाई के बाद अब पुलिस शहर कोतवाल की इस हरकत के बाद पुलिस कार्रवाई का बचाव करने में जुटी है. फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले में पुलिस की किरकिरी होने के बाद गजटेड ऑफिसर से मामले की जांच कराने का दावा कर रहे हैं.  

देखें वीडियो...

विवाद के बाद लापता हो गया था रामेश्वर 

पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया बखरिया के रहने वाले रामेश्वर का 10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद वह लापता हो गया था. उनके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद रामेश्वर की गुमशुदगी की एफआईआर थाने में लिखाई थी. 

पीड़ित परिजनों का आरोप है पुलिस ने मामले में शिथिलता दिखाई और कोई कार्यवाही न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके बाद शनिवार को रामेश्वर का शव जनपद लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में एक गांव के पास नहर में तैरता हुआ मिला. 

Advertisement

शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजन शव का लखनऊ में पोस्टमार्टम करा कर रविवार को शव हरदोई ले आए. परिजनों ने हत्या की आशंका जताने के बाद जब पुलिस का रवैया लापरवाही वाला देखा, तो वे शव लेकर डीएम के बंगले न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे. 

जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे कोतवाल  

डीएम बंगले पर शव लेकर पहुंचने और जाम लगाने की सूचना के बाद शहर कोतवाल संजय कुमार पांडेय भी पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंच गए. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शहर कोतवाल ने अपनी बात जिलाधिकारी से कहने का भी मौका नहीं दिया. मारपीट करके वहां से भगा दिया. 

इसी मामले में कोतवाल संजय पांडे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीड़ित परिजन को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ इतनी जोर का था कि पीड़ित जमीन पर दूर नाले के पास जा गिरा. फिलहाल पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद थप्पड़ बाज कोतवाल और पुलिस की किरकिरी होने के बाद पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसलिए पुलिस के मामूली बल प्रयोग की बात कहकर थप्पड़बाज कोतवाल का बचाव करने में जुटे हैं.

शिकायत की जांच गजटेड ऑफिसर से कराई जाएगी- एएसपी  

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई अनिल कुमार का कहना है कि थाना कोतवाली का मामला है. डीएम चौराहे पर एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन और गांव के लोग जा रहे थे. डीएम चौराहे के पास वहां पर उन लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया. 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनके घर भेज दिया है. शिकायत मिली है कि उनके साथ बदसलूकी की गई है. इसकी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement