गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोन माफिया की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त

गाजियाबाद पुलिस ने लोन माफिया लक्ष्य तंवर की दो करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. लोन माफिया ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर, बैंक अधिकारियों से साठगांठ की और करोड़ों की संपत्ति बनाई.

Advertisement
 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति को किया जप्त 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति को किया जप्त

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • कवि नगर स्थित 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
  • लक्ष्य तंवर ने करीब 400 करोड से अधिक के लोन कराकर किया फर्जीवाड़ा

गाजियाबाद पुलिस ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लोन माफिया की दो करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. लोन माफिया, लक्ष्य तंवर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए, बैंक अधिकारियों से साठगांठ कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है.

इस लोन माफिया पर बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर, फर्जी कागजात तैयार कर विभिन्न बैंकों को कई सौ करोड़ रुपए का फर्जी लोन करवाकर पैसे डकारने का आरोप है.

Advertisement
लक्ष्य तंवर ने करीब 400 करोड से अधिक के लोन कराकर फर्जीवाड़ा किया है

लक्ष्य तंवर पर गाजियाबाद सहित अन्य कई जगहों पर फर्जी लोन कराने के मुकदमे दर्ज हैं, जिनपर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी और अब कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए, लोन माफिया लक्ष्य तंवर के कवि नगर स्थित मकान को अपने कब्जे में लिया है. इस मकान की कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

लक्ष्य तंवर ने अलग-अलग बैंकों के साथ लगभग 400 करोड़ से अधिक के लोन कराकर फर्जीवाड़ा किया है. जिनमें इसका साथ कुछ बैंक अधिकारियों ने भी दिया था उनमें से कुछ लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लक्ष्य तंवर को भी पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. पुलिस के मुताबिक, लक्ष्य तंवर की अन्य संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है. ये वह संपत्ति है जिसे लक्ष्य तवर ने फर्जी तरीके से लोन कराकर अवैध कमाई से बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement