छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

पुलिस अफसर ने बताया कि मरुदबाका गांव का निवासी नागा भंडारी एक उचित मूल्य की दुकान का मालिक था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागा भंडारी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद किसी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी.

Advertisement
नक्सलियों ने ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काट डाला (सांकेतिक चित्र) नक्सलियों ने ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काट डाला (सांकेतिक चित्र)

aajtak.in

  • बीजापुर,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने खून की होली खेली है. जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बड़ी बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस हत्याकांड के बारे में पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी.

बीजापुर जिले के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अज्ञात नक्सलियों ने पीड़ित नागा भंडारी पर उस समय हमला किया, जब वह उसुर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत लिंगापुर गांव में रविवार रात करीब 11.30 बजे एक कार्यक्रम में भाग लेने गया था.

Advertisement

पुलिस अफसर ने बताया कि मरुदबाका गांव का निवासी नागा भंडारी एक उचित मूल्य की दुकान का मालिक था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागा भंडारी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद किसी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस को सूचना दी गई तो एक टीम को मौका-ए-वारदात पर भेजा गया. जहां पुलिस ने खून से सनी नागा भंडारी की लाश बरामद की. उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement