Ankita Bhandari Murder Case: कौन था वो VIP गेस्ट? सीसीटीवी फुटेज से SIT के हाथ लगे अहम सबूत

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रहीं अधिकारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वारदात से जुड़े अहम सबूत एसआईटी के हाथ लगे हैं. उन्होंने कहा कि जांच टीम को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इसके अलावा वीआईपी गेस्ट के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement
अंकिता भंडारी हत्याकांड. अंकिता भंडारी हत्याकांड.

कृष्ण गोविंद कंसवाल

  • ऋषिकेश,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों को शक है कि कहीं मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश तो नहीं हो रही है. इसी को लेकर लोग सख्ती से जांच के साथ अंकिता को इंसाफ दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठित के आदेश दिए थे. उत्तराखंड डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी. रेणुका देवी एसआईटी की प्रभारी हैं.

Advertisement

अंकिता हत्याकांड को लेकर SIT अधिकारी पी रेणुका देवी ने कहा है कि मामले के तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है. तीनों आरोपियों से वारदात के संबंध में गंभीरता से पूछताछ की गई है, जिससे हमें काफी सबूत मिले हैं. रिजॉर्ट में पहुंचे वीआईपी गेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द इस बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.

जांच अधिकारी पी रेणुका देवी ने बताया कि एसआइटी तीनों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर भी पहुंची, जहां उनसे डिटेल से जानकारी ली गई है. इस दौरान एसआइटी को घटनास्थल से काफी साक्ष्य मिले हैं. 

डीआईजी पी रेणुका देवी.

डीआईजी पी रेणुका ने कहा कि एसआइटी टीम घटनाक्रम से जुड़े सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा वनंतरा रिजॉर्ट और आरोपी पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

जांच अधिकारी डीआइजी पी रेणुका देवी ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से एसआइटी को काफी सबूत मिले हैं. वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी गेस्ट को लेकर डीआईजी ने बताया कि गेस्ट को लेकर जांच की जा रही है, जल्द ही इसकी जानकारी जुटाई जाएगी. एसआइटी की टीम के पास अंकिता हत्याकांड के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट 19 साल की अंकिता का शव शनिवार यानी 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था.

पुलिस ने इस मामले में एक दिन पहले ही (23 सितंबर) को तीन आरोपियों-रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों ने उसे नहर में धकेलकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement