अंकित गुर्जर मर्डर केस की जांच करेगी CBI, तिहाड़ जेल में हुई थी मौत

अंकित गुर्जर मर्डर केस (Ankit Gujjar Murder Case) की जांच अब दिल्ली पुलिस नहीं CBI करेगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है.

Advertisement
कैदी अंकित गु्र्जर की तिहाड़ जेल में मौत हुई थी कैदी अंकित गु्र्जर की तिहाड़ जेल में मौत हुई थी

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • अंकित गुर्जर मर्डर केस की जांच करेगी CBI
  • तिहाड़ जेल में हुई थी कैदी अंकित की मौत

तिहाड़ जेल में हुई कैदी अंकित गु्र्जर की हत्या (Ankit Gujjar Murder Case) के मामले बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस को अब दिल्ली पुलिस से लेकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन यानी CBI को सौंप दिया है. यह मांग अंकित के परिवार ने ही उठाई थी. कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 अक्टूबर तय की है. इसी दिन CBI स्टेटस रिपोर्ट फाइल करेगी.

Advertisement

अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में डिप्टी जेलर समेत 4 लोगों को सस्पेंड भी किया गया था. जेल में बंद एक कैदी ने खुद को चश्मदीद बताते हुए आरोप लगाया था कि जेल अधिकारियों ने ही अंकित की जान ली. यह भी सामने आया था कि अंकित की पुलिसवालों ने ही पिटाई की थी और उससे पहले CCTV कैमरों को बंद किया गया था.

4 अगस्त को मृत मिला था अंकित गुर्जर

अंकित गुर्जर (29 साल) चार अगस्त को तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में मृत मिला था. गुर्जर के परिवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि पीड़ित को जेल अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था क्योंकि वह पैसे की उनकी नियमित रूप से बढ़ती मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसकी सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी गई. पुलिस ने भी अपनी जांच में पाया था कि अंकित की जेल अधिकारियों संग हाथापाई हुई थी.

Advertisement

पहले की सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इसे हिरासत में हिंसा का मामला माना था. इसके साथ ही अदालत ने कहा था कि इस घटना में जेल अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का एक बड़ा मुद्दा शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement