Angadia Extortion Case: जबरन वसूली के मामले में IPS सौरभ त्रिपाठी निलंबित, कल जमानत पर सुनवाई

Angadia Extortion Case: मुंबई की आंगड़िया एसोसिएशन ने पिछले साल दिसंबर में तत्कालीन पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से संपर्क किया था. एसोसिएशन ने जोन-2 के तत्कालीन डीसीपी सौरभ त्रिपाठी पर उगाही का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • हर महीने 10 लाख रुपये की डिमांड का लगा है आरोप
  • जांच के आगे बढ़ने पर त्रिपाठी को बनाया गया था आरोपी

Angadia Extortion Case: आंगड़िया उगाही केस में आरोपी बनाए गए मुंबई पुलिस के पूर्व DCP सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सौरभ त्रिपाठी के निलंबन की मांग वाली फाइल भेजी थी. त्रिपाठी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में आरोपी बनाया है.

यह मामला मुंबई की आंगड़िया एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है. पिछले साल दिसंबर में अंगडिया एसोसिएशन ने मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से संपर्क किया था. एसोसिएशन ने जोन-2 के तत्कालीन डीसीपी सौरभ त्रिपाठी पर उगाही का आरोप लगाया गया था. आरोप में कहा गया कि त्रिपाठी उनसे बिजनेस चलाने देने के बदले 10 लाख रुपये हर महीने देने की मांग की जा रही है. आंगडिया एसोसिएशन ने दावा किया था कि दिसंबर में एसोसिएशन के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और आयकर विभाग से शिकायत करने की धमकी देकर उनसे 1,820 लाख रुपये से ज्यादा की उगाही की गई.

Advertisement

आंगड़िया एसोसिएशन की शिकायत पर हेमंत नागराले ने आरोपों की जांच के लिए दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त दिलीप सावंत को नियुक्त किया था. सावंत की शिकायत पर 18 फरवरी को एलटी मार्ग पुलिस थाने में जबरन उगाही का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद इंस्पेक्टर ओम वांगटे, API नितिन कदम और PSI समाधान जामदादे को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक जांच आगे बढ़ने के बाद DCP को आरोपी बनाया गया.

केस दर्ज होने के बाद से त्रिपाठी लापता हैं. उनका तबादला DCP जोन से DCP ऑपरेशन के पद पर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है. मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) कर रही है. सौरभ त्रिपाठी ने अग्रिम जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका लगाई है. इस पर 23 मार्च को सुनवाई होनी है.

Advertisement

अहमदनगर में एसपी रह चुके हैं त्रिपाठी

2010 बैच के IPS अधिकारी त्रिपाठी MBBS और MD (Dermatology) भी हैं. उन्होंने मुंबई के BYL नायर अस्पताल से पढ़ाई की है. उन्होंने मुंबई में डीसीपी जोन 4, ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी और डीसीपी एसबी (1) के तौर पर काम किया है. वह अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक (SP) भी रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement