जॉब के नाम पर लड़क‍ियों को बुलाया, धोखे से सेक्स रैकेट का ह‍िस्सा बनाया

मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पॉश कॉलोनियों में किराए का मकान लेकर उसमें सेक्स रैकेट चला रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो/Getty Image प्रतीकात्मक फोटो/Getty Image

aajtak.in

  • मुरादाबाद ,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • क‍िराए का मकान लेकर चला रहे थे सेक्स रैकेट
  • जॉब के नाम पर लड़क‍ियों को फंसाकर करवाते था देह व्यापार

यूपी में मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां क‍िराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट चल रहा था. रैकेट चलाने वाले जॉब के नाम पर लड़क‍ियों को बुलाते थे और फिर उन्हें इस रैकेट का ह‍िस्सा बना देते थे. पुल‍िस ने इस मामले में 5 लोगों को अरेस्ट क‍िया है.

एएनआई की खबर के अनुसार, मुरादाबाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर जनपद में महिला एवं संयुक्त पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं. उनके पास से दो लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है. उन दोनों लड़की को रिहा करा कर पांचों आरोपियों को मुरादाबाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है.

Advertisement

दरअसल, मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पॉश कॉलोनियों में किराए का मकान लेकर उसमें सेक्स रैकेट चला रहे हैं.

धोखे से कराया जा रहा था देह व्यापार का काम 

सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस इंदु सिद्धार्थ ने राम गंगा विहार में दबिश दी तो कुछ संदिग्ध लोगों के साथ कुछ लड़कियां भी मिलीं. जब उनसे पूछताछ की गई तो वहां मौजूद दो लड़कियां ने बताया इन लोगों ने जॉब दिलाए जाने के नाम पर धोखे से बुलाया था तथा उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था.

इस कारण से वहां मौजूद 3 लोगों के साथ दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बात करते हुए बताया पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. दो लड़कियां और तीन युवकों को जेल भेजा गया है. वहीं इनकी साथी दो लड़कियों को इनके पास से मुक्त भी कराया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement