अपने बेहतर भविष्य का सपना देखने वाली और हाई प्रोफाइल कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की की जिंदगी छेड़खानी, रेप और अश्लील वीडियो के कारण नर्क हो गई थी. उस लड़की को जब कुछ समझ नहीं आया तो घर मे पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया. लड़की इंग्लिश (ऑनर्स) और जर्मन लैंगुएज का कोर्स कर रही थी. घटना गुरुवार शाम को दिल्ली के तिलक नगर इलाके में घटी. (Demo Photo)
घटना का पता तब चला जब गुरुवार को उसकी मां डॉक्टर के पास गई थी. तब रास्ते से उन्होंने बेटी को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा तो घर आने पर इस घटना का पता चला.
पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की की मां और उसकी सहेली ने शिकायत में एक लड़के पर आरोप लगाया. मां ने बताया कि लड़के ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की और बलात्कार भी किया.
उसके बाद लड़के ने उसकी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर कई बार बलात्कार किया.
मृतक लड़की की मां का कहना है कि एक बार इस लड़के ने बदतमीजी की थी तब लड़के के पिता से शिकायत की थी. तब पिता ने लड़के को डांटा था लेकिन उसके बाद भी वह परेशान करता था. ये बात उसने अपनी मां को नहीं बताकर सहेली को बताई थी. सुसाइड के बाद उसकी सहेली ने ये सब उसकी मां को बताया.
सहेली का कहना है कि आज वह इस बारे में उसकी मां को बताती लेकिन उससे पहले ही दोस्त ने सुसाइड कर लिया.
जिले के एडिशनल डीसीपी के अनुसार, पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.