Advertisement

जुर्म

चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर निकली गैंगस्टर, कार लूट में अरेस्ट

आदित्य बिड़वई
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • 1/5


कुछ दिन पहले पंजाब के मोहाली में बंदूक की नोंक पर एक कार लूट ली गई थी. अब इस मामले पुलिस ने चंडीगढ़ की पहली
महिला कैब ड्राइवर नवदीप कौर उर्फ दीप समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है.

  • 2/5


जांच में पता लगा है कि महिला लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की सरगना थी. इस बारे में जालंधर पुलिस कमिश्नर प्रवीण सिन्हा ने बताया, 'नवदीप इस गिरोह की सरगना थी. उसके साथ मोगा के रहने वाले अनिल कुमार सोनू और जालंधर के लांबड़ा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया गया है.'

  • 3/5


सिन्हा ने आगे बताया कि नवदीप और उसके साथियों से ने बंदूक की नोंक पर लूटी गई कार बरामद कर ली गई है. इसके अलावा 350 ग्राम नशीला पाउडर, एक रिवाल्वर, कारतूस के साथ एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है.

Advertisement
  • 4/5


जांच में यह भी पता लगा है कि यह गिरोह लुधियाना जेल में बंद अपने साथी गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ बिन्नी गुज्जर को फरार कराने की साजिश में जुटा था. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई.

  • 5/5


गौरतलब है कि नवदीप का पति गुरविंदर सिंह छह बैंकों में डकैती के आरोप में पहले से ही चंडीगढ़ की एक जेल में बंद है.

Advertisement
Advertisement