Advertisement

जुर्म

कौन हैं C60 कमांडो, जिनके काफिले को नक्सलियों ने बनाया निशाना

आदित्य बिड़वई
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/8

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में आने से C60 कमांडो की टीम के 15 कमांडो शहीद हो गए हैं. यह हमला उस वक्त हुआ जब C60 कमांडो की टीम गश्ती पर थी. आईईडी ब्लास्ट इतना जोरदार था कि जिस गाड़ी में जवान सवार थे उसके परखच्चे उड़ गए.

  • 2/8

बताया जा रहा है कि करीब 40 से 50 नक्सलियों ने घात लगाकर इस हमले को अंजाम दिया. पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला कहा जा रहा है.

  • 3/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, C60 कमांडो की टीम गढ़चिरोली के कुरखेड़ा-कोरची रोड पर गश्ती पर थी तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ. इसकी चपेट में आने से 15 कमांडो शहीद हो गए. हमले के बाद नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर फायरिंग भी हुई.

Advertisement
  • 4/8

नक्सलियों का आतंक यही नहीं रुका. कुरखेड़ा में एक कंस्ट्रक्शन साइट को भी निशाना बनाया और रोड बना रही करीब 27 गाड़ियों और मशीनों को आग लगा दी. हमले के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर भी लगाया और सड़क बनाने और चुनाव का विरोध जताया. 

  • 5/8

मालूम हो कि गढ़चिरोली में जो जवान शहीद हुए हैं वो C-60 कमांडो हैं. महाराष्ट्र पुलिस की यह टीम देश के सबसे बेहतरीन कमांडो में गिनी जाती है.

  • 6/8

C60 के कमांडोज को महाराष्ट्र पुलिस ने नक्सिलयों से लड़ने के लिए खास तरीके से प्रशिक्षित किया गया है. इस यूनिट को गढ़चिरोली पुलिस विभाग के तत्‍कालीन एसपी केपी रघुवंशी के नेतृत्‍व में 1992 में तैयार किया गया था.

Advertisement
  • 7/8


गढ़चिरौली में स्थानीय लोगों में से जवानों को चुना गया था. स्‍थानीय भाषा और इलाकों की समझ होने की वजह से यह कमांडों काफी उपयोगी साबित हुए थे. 

  • 8/8


पिछले साल इन कमांडोज ने अप्रैल में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 39 नक्सलियों को मार गिराया था. इस अभियान में C60 कमांडोज यूनिट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement