Advertisement

जुर्म

शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो मां की हत्या कर निकाला भेजा, किया फ्राई

aajtak.in
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST
  • 1/5

नशे की बुरी लत इंसान को हैवान बना देती है. जिसकी ताजा मिसाल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में देखने को मिली. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं आरोपी बेटे का इससे भी दिल नहीं भरा तो उसने अपनी मां के शव का भेजा निकाल लिया. फिर उसे कढ़ाई में डालकर फ्राई किया और खाने की कोशिश करने लगा. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 2/5

दरअसल, यह मामला रायगढ़ के बोतल्दा कुधरीपारा गांव का है. सीताराम उरांव नाम का शख्स अपनी मां के साथ गांव में ही रहता था. उसे शराब की लत थी. शराब के लिए सीताराम अक्सर अपनी मां से पैसे मांगा करता था. एक बार फिर जब उसने पैसे मांगे तो उसकी मां फूलोबाई ने पैसे देने से इनकार कर दिया. आरोपी सीताराम को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने तेजधार हथियार से अपनी मां की हत्या कर डाली. (हत्या आरोपी सीताराम)

  • 3/5

सीताराम का जब इससे भी दिल नहीं भरा तो उसने अपनी मां के शव के दिमाग वाले हिस्से को तोड़ा और उससे भेजा निकाल कर उसे चूल्हे पर फ्राई होने के लिए चढ़ा दिया. इसी बीच उसके छोटे भाई जयराम की पत्नी वहां पहुंच गई. बहू को देखकर सीताराम वहां से भाग गया. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/5

बहू ने अपनी सास की हत्या की खबर तुरंत अपने पति को दी. जिसके बाद पुलिस को सीताराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सीताराम की खोज शुरू की तो वो मोहल्ले में ही खून से सने कपड़ों में छिपा हुआ मिला. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल करते हुए कहा कि मां ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए इसलिए गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 5/5

पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया है. सीताराम के छोटे भाई के मुताबिक उसने बड़े भाई को शराब की लत को लेकर कई बार समझाया लेकिन वो उल्टा उसी से झगड़ने लगता था. इससे तंग आकर छोटे भाई ने अलग रहना शुरू कर दिया था जबकि मां अपने बड़े शराबी बेटे के साथ ही रहती थी.  (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement