UP: सहारनपुर में बदमाशों ने युवक को घर के दरवाजे पर मारी गोली, मौत

सहारनपुर ( Saharanpur) के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि परिजन ने केस दर्ज कराया है और पूरे मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. सर्विलांस से भी मदद ली जा रही है. जल्द हीअपराधियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
घर जाकर बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या. (Representative image) घर जाकर बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या. (Representative image)

अनिल भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की घटना
  • हत्या के बाद बाइक से भाग गए बदमाश
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले (Saharanpur) में बदमाशों ने देर रात एक युवक की घर के दरवाजे पर गोली मारकर की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना नकुड़ के गांव फतेहपुर जट में बीती रात बाइक से आए दो बदमाशों ने नरेंद्र चौधरी नाम के युवक को उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. परिजन के मुताबिक, दो लोग रात में बाइक पर सवार होकर आए और घर का गेट खटखटाया. नरेंद्र देखने के लिए जैसे ही गेट पर पहुंचे तभी बदमाशों ने  फायर कर दिया. गोली नरेंद्र के सिर में गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

एसपी ग्रामीण बोले: जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
परिजनों की ओर से इस मामले में नकुड़ थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि परिजन ने केस दर्ज कराया है और पूरे मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. सर्विलांस से भी मदद ली जा रही है. जल्द हीअपराधियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement