एक जान की कीमत 500 रुपये... लोन नहीं लौटाया तो पड़ोसी को पीट-पीटकर मार डाला

पश्चिम बंगाल के मालदा में लोन के 500 रुपये न लौटाने पर एक शख्स ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर डाली. उसने बांस के डंडे से पड़ोसी के सिर पर हमला किया. इससे पड़ोसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
500 रुपये के लिए कर दी पड़ोसी की हत्या. 500 रुपये के लिए कर दी पड़ोसी की हत्या.

aajtak.in

  • मालदा,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

पश्चिम बंगाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां लोन के 500 रुपये न लौटाने पर एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. उसके पड़ोसी ने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मामला मालदा जिले के बामंगोला थाना क्षेत्र के गंगाप्रसाद कॉलोनी का है.

जानकारी के मुताबिक, 40 साल के बनमाली प्रमाणिक ने अपने पड़ोसी प्रफुल्ला रॉय से 500 रुपये उधार लिए थे. किसी कारणवश वह रुपये नहीं लौटा पा रहा था. इसके लिए कई बार प्रफुल्ला ने उसे खरी खोटी भी सुनाई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार को एक बार फिर प्रफुल्ला ने बनमाली से पैसे मांगे.

Advertisement

इस पर बनमाली ने कहा कि उसके पास अभी पैसे हैं नहीं. लेकिन वह जल्द ही उसे उसके पैसे लौटा देगा. इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बाद में प्रफुल्ला वहां से चला गया. फिर जब बनमाली चाय की दुकान पर बैठा था तो पीछे से आकर प्रफुल्ला ने उस पर बांस के डंडे से हमला करना शुरू कर दिया.

बनमाली के सिर पर इस कारण गहरी चोट लग गई. वह जैसे-तैसे घर पहुंचा. फिर वहां उसने उल्टियां करना शुरू कर दिया. बनमाली के भाई अजय ने बताया कि वे लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने बनमाली को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी प्रफुल्ला रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

(मालदा से दिपानिता दास की रिपोर्ट)
(इनपुट: मिल्टन पॉल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement