मेरठ: देखें Video, कैसे दूल्हा-दुल्हन ने की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही दोनों को खोजने में जुटी पुलिस 

मेरठ से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर विदाई के समय ओपन कार में बैठकर दूल्हा और दुल्हन हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्ती से निपटा जाएगा.

Advertisement
दूल्हा- दुल्हन ने कार में बैठकर की हर्ष फायरिंग दूल्हा- दुल्हन ने कार में बैठकर की हर्ष फायरिंग

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग
  • मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जहां पर विदाई के समय कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह वीडियो 26 मई का बताया जा रहा है. अब पुलिस दूल्हा और दुल्हन को ट्रेस करने के प्रयास में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.  

Advertisement

दूल्हा और दुल्हन ने लाल रंग की ओपन कार में बैठकर चार राउंड फायर किए और मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और  आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि हथियार से फायरिंग हुई है उसकी भी जांच की जाएगी. इस तरह के मामलों से सख्ती निपटा जाएगा. 

 

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ढोल बज रहे हैं आसपास काफी लोग मौजूद हैं. सुबह विदाई के समय दुल्हन ओपन कार में बैठकर ससुराल जा रही है. जोश में दूल्हे अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ लेता है और फायरिंग करने लगता है. वीडियो नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की के निकाह का बताया जा रहा है. फायरिंग के बाद कुछ देर के लिए लोग सहम गए थे. गोलियां चलने के दौरान दुल्हन की भी आंख बंद हो गई थी. 

Advertisement

शादियों में हर्ष फायरिंग कोई नहीं बात नहीं है. पुलिस की सख्ती के बाद लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आते और अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिल में डाल देत हैं. एक दिन पहले सुल्तानपुर से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया था. कुछ समय पहले बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 

  

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement