मुंबई: पति को वश में करने के लिए पत्नी ने ज्योतिषि को दिए 59 लाख, पूर्व प्रेमी ने भी दिया साथ

मुंबई के पवई इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने पति को वश में करना चाहती थी. इसके लिए उसकी पहचान सोशल मीडिया पर एक ज्योतिष से हुई. ज्योतिष ने दावा किया कि वो काले जादू से उसके पति को उसके वश में करा देगा. इस ठगी में महिला का पूर्व प्रेमी ने ज्योतिष का साथ दिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

देव अमीश कोटक

  • मुंबई ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने कारोबारी पति को वश में करने के लिए ज्योतिषि को 59 लाख रुपये दिए. यह घटना मुंबई के पवई इलाके की है. पुलिस ने महिला के पूर्व प्रेमी परेश गड़ा और ज्योतिषि बादल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और बेईमानी से पैसा लेने का मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक ज्योतिष और महिला के एक्स लवर ने मिलकर कारोबारी की पत्नी से 'काला जादू' के नाम पर पति को वश में कराने का विश्वास देकर उससे 24 लाख रुपये का सोना और 35 लाख रुपये की नगदी ली.

Advertisement

38 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वो ज्योतिष बादल शर्मा से मिली थी. यह घटना 13-18 अक्टूबर के बीच हुई. पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. महिला के पति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने कर्मचारियों को दिवाली पर सैलरी देने के लिए यह रुपये घर पर रखे थे. जब सैलरी देने का समय आया तो अलमारी खोलकर देखा तो उसमें 35 लाख रुपये नहीं थे.  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस काम में महिला के पूर्व प्रेमी परेश ने ज्योतिष बादल की मदद की. 13 साल पहले जब कारोबारी को अपनी पत्नी के अफेयर का पता चला तो उसके बाद से ही दोनों के बीच झगड़ होने लगे थे. इससे परेशान होकर कारोबारी की पत्नी उसे अपने वश में करना चाहती थी. महिला ने पुलिस को बताया कि ज्योतिष बादल ने उससे कहा था कि वह उसके पति को वश में करने के लिए काला जादू करेगा. क्योंकि उसका पति सिर्फ अपने भाई और परिवार वालों की ही सुनता था. 

Advertisement

कारोबारी का कहना है कि उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया. काफी कोशिश करने के बाद जब पति और देवर ने भरोसे में लेकर पूछा तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. फिर तुंरत ही इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement