BHU के हॉस्टल से कट्टा मिलने पर हड़कंप, कार्रवाई न करने से नाराज छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के साथ की मारपीट

हॉस्टल के कमरा आवंटन के दौरान छात्रों की शिकायत पर पहुंचे प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम ने चीफ प्रॉक्टर की मौजूदगी में एक कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किए. कार्रवाई न होने से नाराज छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर और अन्य टीम सदस्यों पर हमला भी कर दिया.

Advertisement
प्रदर्शन करते छात्रों से बात करती वाराणसी पुलिस प्रदर्शन करते छात्रों से बात करती वाराणसी पुलिस

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • बिरला हॉस्टल में असलहा मिलने पर बवाल
  • छात्रों ने की आरोपी छात्र पर कार्रवाई की मांग

जिस विश्वविद्यालय से देश के भविष्य निकलने चाहिए, अब उस विश्वविद्यालय के हॉस्टल से असलहे बरामद हो रहे हैं. मामला एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय बीएचयू के एक हॉस्टल का है. जब हॉस्टल के कमरा आवंटन के दौरान छात्रों की शिकायत पर पहुंचे प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम ने चीफ प्रॉक्टर की मौजूदगी में एक कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किए.

Advertisement

आगे की कार्रवाई की मांग के बावजूद जब पुलिस का मामला बताकर विश्वविद्यालय की प्रोक्टोरियल टीम वापस जाने लगी तो उस दौरान छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर और अन्य टीम सदस्यों पर हमला भी कर दिया और फिर BHU मुख्य गेट पर तालाबंदी करके कट्टा बरामद होने वाले कमरे के छात्र की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

क्या है पूरा मामला
थर्ड ईयर के छात्रों के हॉस्टल रूम के आवंटन के दौरान मिली शिकायत पर जब बीएचयू के बिड़ला सी हॉस्टल पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम चीफ प्रॉक्टर की मौजूदगी में पहुंची तो वहां मौजूद सामानों के साथ एक कैरी बैग में कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस मिलने से सभी के होश उड़ गए. 

चीफ प्रॉक्टर सहित उनकी टीम के लोग बजाए किसी कार्रवाई के पुलिस का मामला बताते हुए जब वापस जाने लगे तो वहां मौजूद छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड और चीफ प्रॉक्टर के ऊपर कार्रवाई न करने से नाराजगी जाहिर करते हुए हमला भी कर दिया और पिटाई की. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने बीएचयू हॉस्टल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और हॉस्टलों में अवैध असलहा रखे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य गेट को बंद भी कर दिया.

Advertisement

इस दौरान पुलिस और बीएचयू छात्रों के बीच कई दौर की बातचीत हुई. अंत में कट्टा-कारतूस बरामद होने वाले छात्र के खिलाफ कार्रवाई और उसकी गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित छात्रों ने मेन गेट खोला.

इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि पहले हुई घटना में दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और आज भी एक मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, सारे फैक्ट कलेक्ट किए जा रहे हैं और जो भी लीगल कार्रवाई है वह की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement