यूपी: चोर घर में घुसा तो घरवालों ने धुना, प‍िटाई से हो गई मौत, सीसीटीवी में कैद घटना

यूपी के मिर्जापुर में घर मे चोरी करने घुसे चोर को पकड़ कर कालोनी वालों ने पीट-पीट कर मार डाला. चोर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

Advertisement
Representive image Representive image

सुरेश कुमार सिंह

  • म‍िर्जापुर ,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • चोर घर में घुसे तो घरवाले जागे
  • चोर को पकड़कर धुना तो हो गई मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में उस समय हैरतअंगेज घटना हो गई जब घर में चोरी कर रहे दो चोरों में से एक चोर को कालोनी के रहने वाले लोगों ने पकड़ा और इतनी पिटाई की चोर की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं.

घटना कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी कॉलोनी की है जहां 29 अक्टूबर की देर रात दो चोर रमाकान्त विन्द के घर में घुसे चोरी कर रहे थे, तभी घर वाले जाग गए.

Advertisement

चोर की हो गई मौत 

घरवालों के शोर मचाया तो कॉलोनी के लोग भी पहुंचे चोरी कर रहे दो चोरों में से एक चोर को पकड़ लिया. चोर की जम कर पिटाई कर दी गई. पिटाई के बाद घायल चोर की मौत हो गई.

वहीं, पुलिस को कॉलोनी से लोगों द्वारा चोर को पकड़ कर ले जाते हुए सीसीटीवी वीडियो भी मिला जिसमें लोग उसे पकड़ कर ले जा रहे हैं.

स्थानीय महिला मुन्नी ने बताया क‍ि चोर घर में आया और दरवाजा खोल कर घुस गया. चोरी की तो हमने हल्ला मचाया. लोग आए तो उसको मारे लेक‍िन वह कैसे मर गया, हमें नहीं पता.

अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार का कहना है क‍ि कटरा थाना अंतर्गत यह कॉलोनी है जहां चोरी के लिए दो चोर घुसे. एक चोर को पकड़ कर पीटा गया ज‍िससे उसे थोड़ी चोट आई, उसकी मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement