UP: ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को लेकर बवाल, युवक की चली गई जान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले (Ghazipur Uttar Pradesh) में तिलक समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा पार्टी रखी गई थी. इस दौरान फरमाइशी गाना सुनने को लेकर विवाद हो गया.​ विवाद इतना बढ़ा कि गांव के कुछ लोगों ने तिलक में शामिल होने आए युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
घटना के बाद थाने में पहुंचे लोग. घटना के बाद थाने में पहुंचे लोग.

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव की घटना
  • गांव के ही विशेष समुदाय के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
  • तिलक में फरमाइशी गीत को लेकर हुई मारपीट, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर (Ghazipur Uttar Pradesh) के सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव में तिलक समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने एक युवक के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के एक गांव में तिलक समारोह में ऑर्केस्ट्रा पार्टी रखी गई थी. इसमें मनचाहे गाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि विशेष समुदाय के तीन-चार लोगों ने अनिल यादव उर्फ सोनू की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इससे अनिल की मौत हो गई. मारपीट में दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामजद और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हैं.

यह भी पढ़ें: 'मुझे अफसोस नहीं...' बेटे-बहू का चाकू से गला रेता, फिर जाकर सो गया 74 वर्षीय पिता

गाजीपुर के SP रामबदन सिंह ने बताया कि सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव में गुरुवार को शिवमूरत राजभर के पुत्र का तिलक समारोह था. तिलक में मेहमानों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा पार्टी रखी गई थी. इस दौरान गाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया. उस समय लोगों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन बाद में गांव के ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग निमंत्रण में आए और अनिल यादव पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: शराब पीने के बाद हुए विवाद में दोस्त ने कर दी दवा कारोबारी की हत्या, भूसे में छिपाई लाश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने अनिल यादव को मृत घोषित कर दिया. दो अन्य का इलाज चल रहा है. वारदात के बाद पुलिस ने मृतक अनिल यादव के पिता देवेन्द्र यादव की तहरीर पर बरवां कला निवासी गोलू और सद्दाम, दिलावद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement