इंसानियत शर्मसारः नवजात को यमुना के पुल से फेंककर भाग गए कार सवार, और फिर...

यूपी के इटावा (UP Etawah) में दो-तीन दिन की मासूम बच्ची को कुछ कार सवार यमुना नदी के पुल से फेंककर फरार हो गए. नवजात मासूम के हाथ में टेप लगा हुआ था. इसके बाद नवजात को उठाकर कुत्ते ले जाने लगे, तभी नजदीक के मंदिर के पुजारी ने देखा तो दौड़कर छुड़ाया. बच्ची मृत हालत में थी. पुजारी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement
घटना को लेकर पूछताछ करती पुलिस. (Photo: Aajtak) घटना को लेकर पूछताछ करती पुलिस. (Photo: Aajtak)

aajtak.in

  • इटावा,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • पुलिस ने भरा पंचनामा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र के दिभौली पुल की घटना

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले (UP Etawah) में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां कार पर सवार कुछ लोग एक नवजात बच्ची को यमुना के पुल से फेंककर भाग गए. थोड़ी देर बाद वहां मौजूद कुत्ते उसको घसीटने लगे. तभी पास के मंदिर में मौजूद पुजारी गोपालदास बाबा की नजर पड़ गई उन्होंने दौड़कर कुत्तों से नवजात को छुड़ाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

बच्ची को पुल से फेंके जाने के बाद मौत हुई या पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस  पूरे  मामले की जांच कर रही है. हालांकि शव के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

थाना लवेदी के थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार टकरूपुर दिभौली यमुना पुल के नीचे एक बच्ची का शव मिला. उसके हाथ में निडिल वाला टेप लगा था. देखने पर वह दो-तीन दिन पहले जन्मी नवजात लग रही है. अनुमान है कि अस्पताल में उसका इलाज हुआ, जब वह उसकी मौत हो गई तो कुछ लोग जल प्रवाह के लिए फेंक गए हों. फिर भी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुल के पास बने मंदिर के पुजारी गोपाल दास बाबा ने बताया कि वह मंदिर से पूजा करने के बाद यमुना पुल पर बनी एक दुकान के पास पहुंच रहे थे, तभी  उन्होंने देखा कि पुल पर खड़ी कार से उस बच्ची को फेंका गया है. जब तक वह पास पहुंच पाते कुत्ते उसको लेकर भागने लगे थे. पुजारी ने बताया कि किसी तरह दौड़ाकर उन्होंने कुत्तों को भगाया.इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

रिपोर्टः अमित तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement