UP: तोतली जुबान में 6 साल की बेटी ने सुलझा दी मां के मर्डर की गुत्थी

बरेली में 6 साल की बच्ची के सामने मां की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. महिला के देवर ने ही सिल के बटने को सिर में मारकर निर्मम हत्या की थी. हत्या के बाद देवर फरार हो गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बरेली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • देवर ने ही की थी भाभी की हत्या
  • बच्ची के आंख के सामने हुई थी हत्या

बरेली में 6 साल की बच्ची के सामने मां की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. महिला के देवर ने ही सिल के बटने को सिर में मारकर निर्मम हत्या की थी. हत्या के बाद देवर फरार हो गया था. सुबह होने पर घटना की सूचना पर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बच्ची ने अपनी तोतली जुबान में पूरी आंखों देखी बयां की.
 
मामला बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति विहार का है, जहां मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवार में दो भाई हैं. बड़ा भाई इलेक्ट्रिक मिस्त्री है, जो अपनी पत्नी विनीता सक्सेना व एक छः वर्षीय बच्ची के साथ रहता था जबकि दूसरा भाई आकाश अभी कुछ नहीं करता है. 

Advertisement

घटना रात की बताई जा रही है. पति कहीं काम पर गया था. मृतका विनीता अपनी 6 साल की बच्ची के साथ घर पर थी. रात में देवर आकाश घर आया और खाना मांगने लगा. इस पर दोनों में कहासुनी हो गई. मामूली सी बात पर आवेश में आकर देवर आकाश ने चटनी पीसने बाले सिलबट्टा का बटने से विनीता के सिर पर कई बार कर दिए.

विनीता की तुरंत ही मौत हो गई. आकाश बच्ची को दूसरे कमरे में बंद कर फरार हो गया. सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

खास बात है कि पूछताछ में 6 वर्षीय बच्ची ने तोतली जुबान से आंखों देखा हाल बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी देवर की तलाश शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक वह पकड़ में नहीं आया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement