UP: चाकू लेकर एक-दूसरे से भिड़े चाचा-भतीजे, दोनों की गई जान, बारिश के पानी को लेकर हुआ था विवाद

पड़ोस में रहने वाले चाचा-भतीजे के बीच बारिश के पानी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे की हत्या कर दी. चाकू से चाचा-भतीजे ने एक दूसरे पर कई वार किए. लहूलुहान हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
मृतक सलमान और रोज मोहम्मद मृतक सलमान और रोज मोहम्मद

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में खूनी झगड़े में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. भतीजे के घर की छत से बारिश का पानी चाचा की जमीन पर गिर रहा था. दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. चाकू से दोनों ने एक दूजे पर जमकर वार किए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

बारिश के पानी को लेकर हुई यह घटना देवरिया के थाना रामपुर कारखाना के सिधुवा गांव की है. यहां रोज मोहम्मद और लाल मोहम्मद दोनों सगे भाई हैं और दोनों के घर अलग-अलग हैं. लाल मोहम्मद विदेश में काम करते हैं. इनका बेटा सलमान (19) घर पर था. वहीं रोज मोहम्मद (41) भी अपने परिवार के साथ सिधुवा गांव में ही रहता था.

Advertisement

रविवार को सिधुवा में जबरदस्त बारिश हुई. इस दौरान लाल मोहम्मद के घर की छत से बारिश का पानी रोज मोहम्मद की जमीन पर गिर रहा था और नाली में जा रहा था. रोज मोहम्मद ने इसको लेकर विरोध किया. सलमान का अपने चाचा रोज मोहम्मद से इसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों चाकू लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से कई बार किए.

खून से लथपथ सलमान और रोज मोहम्मद जमीन पर गिर गए. जिसके बाद परिवार और गांव के लोग उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. साथ ही एसपी संकल्प शर्मा भी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे. एसपी ने परिवार के लोगों से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

एसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि बारिश के पानी को लेकर चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा हुआ. दोनों ने एकदूजे पर चाकू से हमला किया. जिसमें दोनों की ही जान चली गई है. परिवार के लोगों ने कहा है कि पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन थाना पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसकी जांच कराई जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

रोज मोहम्मद के परिजन असगर का कहना है कि सलमान और रोज में पहले भी झगड़ा हो चुका है. जिसकी शिकायत थाने में ही की गई थी लेकिन पुलिस ने उस वक्त कोई एक्शन नहीं लिया और आज यह घटना घट गई. दोनों की जान झगड़े में चली गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement