बिजनेस पार्टनर ने नहीं चुकाई लोन की रकम, तो बालकनी से धक्का देकर की हत्या, फिर लाखों की लूट कर हुए फरार

राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने बिजनेस पार्टनर की दूसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी उसके घर में लूटपाट कर फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
राजधानी दिल्ली में तीनों लोगों ने मिलकर की बिजनेस पार्टनर की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर) राजधानी दिल्ली में तीनों लोगों ने मिलकर की बिजनेस पार्टनर की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

राजधानी दिल्ली में लोन की रकम न चुकाने पर तीन लोगों ने अपने एक बिजनेस पार्टनर की  तीसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी. मामला पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके का है जहां पैसों के विवाद को लेकर एक व्यवसायी को उसके तीन व्यापारिक साझेदारों ने कथित तौर पर उसके घर की तीसरी मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहित जैन के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपी किए अरेस्ट

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने 17 अक्टूबर को रोहित जैन की हत्या करने के बाद उसके घर में तोड़फोड़ की, उसके परिवार से नकदी और आभूषण लूट लिए और भाग गए. पुलिस ने बताया कि हीरालाल (55), उनके बेटे नीतीश उर्फ नितिन (22) और सतीश (38) को बुधवार को गांधीनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

लोन की रकम नहीं चुका रहा था मृतक

पुलिस के मुताबिक, सतीश ने खुलासा किया कि पिछले दो साल से वह बड़े नुकसान में चल रहा था और बैंक उस पर उस लोन की राशि का भुगतान करने के लिए दबाव डाल रहे थे और परेशान कर रहे थे. यह लोन सतीश और जैन ने हीरल और नीतीश के नाम पर लिया था. पुलिस ने कहा कि रोहित लोन की धनराशि का भुगतान करने में आरोपियों के साथ सहयोग नहीं कर रहा था, जिसके कारण तीनों बैंकों के भारी दबाव में थे.

Advertisement

इसलिए तीनों गुस्से में थे और उन्होंने रोहित जैन को सबक सिखाने का फैसला किया. लेकिन बहस के दौरान, उन्होंने उसे घर की बालकनी से धक्का दे दिया और जैन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि उनके पास से एक देशी पिस्तौल, लूटे गए 1,41,000 रुपये नकद और कुछ चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement