ओडिशा: भद्रक में व्यापारी पर जानलेवा हमला, बैग लूटकर बदमाशों ने मार दी गोली

ओडिशा के भद्रक जिले में तीन बदमाशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर उसका बैग लूट लिया. व्यापारी विद्याधर पात्रा गंभीर रूप से घायल हैं और कटक के अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश की जा रही है. डीआईजी ने अन्य एंगल्स से भी जांच का आश्वासन दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटियाला,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यापारी को गोली मारने और लूटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बदमाशों के हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें पहले भद्रक जिला अस्पताल और फिर कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घायल व्यापारी की पहचान विद्याधर पात्रा के रूप में हुई है. वो शनिवार रात अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया. बदमाशों ने उन्हें गोली मारी और उनका बैग लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विद्याधर पात्रा को पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

पूर्वी रेंज के डीआईजी सत्यजीत नायक ने जानकारी दी कि इस घटना की जांच तेजी से की जा रही है. शुरुआती जांच में लूटपाट को मुख्य उद्देश्य माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावित एंगल्स पर भी जांच कर रही है.

घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने का काम कर रही है. पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि बदमाशों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके.

प्रत्यक्षदर्शियों और आस-पास की दुकानों के मालिकों से पूछताछ भी जारी है. डीआईजी नायक ने बताया कि यह इलाका सीमा क्षेत्र में आता है, इसलिए बॉर्डर एरिया में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement