महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने वक्त से पहुंचकर एक नाबालिग लड़की की शादी को रुकवा दिया. इल्जाम है कि 17 साल की लड़की का विवाह जबरन एक 21 साल के लड़के से कराया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी.
मामला ठाणे जिले की शाहपुर तहसील का है. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कि 17 वर्षीय लड़की वेलुक कटकरी वाडी में 21 वर्षीय व्यक्ति के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही थी, पुलिस और अन्य अधिकारियों की एक टीम गांव पहुंची और विवाह रुकवा दिया.
मौके पर पहुंचे कासरा पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया कि चूंकि विवाह अभी संपन्न नहीं हुआ था, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन दुल्हन और दूल्हे के माता-पिता को चेतावनी दी गई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साल 2024 में जिले में बाल विवाह के 18 मामले रोके गए, जबकि इस साल अब तक छह ऐसे विवाह रोके जा चुके हैं.
aajtak.in