गाजियाबाद के पॉश इलाके में दिनदहाड़े डकैती, गोल्ड फाइनेंस कंपनी में घुसकर लूटे 10 लाख

गाजियाबाद में बदमाशों ने 24 कैरेट गोल्ड फाइनेंस कंपनी से करीब 10 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर फरार हो गया. जिसमें 5.5 लाख का सोना और 4 .5 लाखका कैश शामिल है. गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद है. लगातार बदमाश यहां अपराधिक वारदाते बेखौफ तरीके से अंजाम दे रहे हैं.

Advertisement
24 कैरेट गोल्ड फाइनेंस कंपनी से लूट 24 कैरेट गोल्ड फाइनेंस कंपनी से लूट

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • 24 कैरेट गोल्ड एक्सचेंज कंपनी से लूट
  • लूट में कैश और सोना शामिल

गाजियाबाद के सबसे पॉश और व्यस्त इलाके आरडीसी में बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है. बेखौफ तरीके से बदमाश एक गोल्ड फाइनेंस करने वाली कंपनी में घुसकर करीब 10 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. जिसमें साढे़ पांच लाख से ज्यादा का सोना और साढे़ चार लाख से ज्यादा का कैश शामिल है. 

गाजियाबाद के कविनगर थाना के पॉश आरडीसी इलाके की है. जहां 24 कैरेट के नाम से गोल्ड एक्सचेंज करने वाली कंपनी में दो बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार दो बदमाश बेखौफ तरीके से दुकान के अंदर आते हैं और दुकान में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अलमारी की चाबी छीन लेते हैं. अलमारी में रखे चार लाख अस्सी हजार कैश और पांच लाख अस्सी हजार का सोना भी बदमाश लूट कर ले गए. 

Advertisement

लूट के बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना गाजियाबाद पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार बदमाशों के संबंध में कुछ सुराग पुलिस को मिले हैं. पुलिस जल्द ही इस मामले की खुलासा करेगी.

मुजफ्फरनगर में फल व्यापारी से 6 लाख की लूट 

पिछले सप्ताह बाइक सवार 3 बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर फल व्यापारी सुहैल से 6 लाख लूट लिए. पीड़ित फल व्यापारी सुहैल अपनी स्कूटी से घर से 6 लाख रुपये लेकर खतौली फल मंडी में जा रहा था. इसी बीच रहमत नगर मोहल्ले में स्थित फव्वारा चौक पर एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने फल व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस को लूट की इस वारदात का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement