ईडी ने बताया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉल का क्या हाथ है

ईडी जांच में सामने आया है कि लीना पॉल को सिर्फ इस मनी लॉन्ड्रिंग की वजह से फायदा नहीं पहुंच रहा था, बल्कि वो खुद भी उस गैरकानूनी काम में शामिल थी और लगातार अपने पति की मदद कर रही थी.

Advertisement
लीना पॉल के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत ( फेसबुक) लीना पॉल के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत ( फेसबुक)

मुनीष पांडे

  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी को लेकर ईडी का बड़ा दावा
  • पूरे जुर्म में निभाया गया सक्रिय रोल
  • ईडी को मिले कुछ पुख्ता सबूत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुरी तरह फंस चुके सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना पॉल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस समय ईडी द्वारा लगातार दोनों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. अब ईडी ने साफ कर दिया है कि इस पूरे जुर्म में सुकेश की पत्नी लीना पॉल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है.

लीना पॉल को लेकर ईडी ने क्या कहा?

Advertisement

ईडी जांच में सामने आया है कि लीना पॉल को सिर्फ इस मनी लॉन्ड्रिंग की वजह से फायदा नहीं पहुंच रहा था, बल्कि वो खुद भी उस गैरकानूनी काम में शामिल थी और लगातार अपने पति की मदद कर रही थी. जांच एजेंसी को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि लीना के ही इशारों पर पैसों को ले जाया गया था. ऐसे में ईडी को शक है कि इस वसूली रैकेट के बारे में लीना को काफी कुछ पता है जो वो अभी बताने से बच रही है.

इस पूरे जुर्म में एक्ट्रेस नोरा फतेही का जो नाम सामने आया है, उसके पीछे भी लीना पॉल का ही हाथ माना जा रहा है. दरअसल कुछ समय पहले लीना ने ही नोरा को एक इवेंट में आने का न्योता दिया था. ऐसा कहा गया है कि उस कार्यक्रम में नोरा को सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से करोड़ों का तोहफा मिला था.

Advertisement

कैसे फंस गईं लीना पॉल?

जांच के दौरान ईडी ने लीना पॉल की कंपनी का भी पूरा ब्योरा निकाल लिया है. जानकारी मिली है कि लीना लंबे समय से Nail Artistry के नाम से एक कंपनी चला रही है. चेन्नई में उसका बिजनेस 4.79 करोड़ बताया जा रहा है, वहीं कोच्चि में 1.21 करोड़ का रहा है. लेकिन ईडी को इस कंपनी के लेन-देन पर भी शक है, ऐसे में इसकी भी विस्तृत जांच की जा रही है.

इस सब के अलावा ईडी को लीना पॉल के तीन मोबाइल फोन भी मिल गए हैं. इस केस में उन मोबाइल फोन को भी अहम सबूत माना जा रहा है. फोन के अंदर की तमाम जानकारी को इकट्ठा कर लिया गया है और उस आधार पर भी लीना से सवाल-जवाब हो रहे हैं. ये भी बताया गया है कि आरोपी लीना की वजह से ही सुकेश चंद्रशेखर का अरुण मुथु से संपर्क स्थापित हो पाया था और जरूरत पड़ने पर बड़ी मात्रा में पैसों का लेन-देन हो रहा था. अभी के लिए 23 अक्टूबर तक लीना पॉल ईडी की कस्टडी में ही रहने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement