पहले बंधवाई राखी, फिर उसी से की शादी... कनाडा से बुलाकर शादीशुदा प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश

सोनीपत के गांव गढ़ी झंझारा रोड पर बने एक फार्म हाउस से मोनिका नाम की लड़की का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो अफसर हैरान रह गए. दरअसल, मोनिका पढ़ने के लिए कनाडा गई थी. उसके शादीशुदा प्रेमी सुनील ने उसे कनाडा से बुला लिया था. सुनील ने एक बार मोनिका से राखी भी बंधवाई थी. इसके बाद उसी से शादी कर हत्या कर दी.

Advertisement
मोनिका. (File Photo) मोनिका. (File Photo)

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में गुमड़ गांव स्थित मौसी के घर से कनाडा पढ़ने गई छात्रा की हत्या कर दी गई. छात्रा की मौसी के पड़ोसी सुनील उर्फ शीला ने उसके कनाडा जाने के 17 दिन बाद ही उसे वापस बुला लिया था. इसके बाद उससे आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. शादी के बाद लड़की वापस कनाडा चली गई. इसके बाद अप्रैल, 2022 में सुनील ने उसे फिर बुला लिया. इसी बीच जून 2022 को कहासुनी के बाद सुनील ने गन्नौर में सुनसान जगह पर उसके सिर में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

भिवानी पुलिस ने इस मामले में खुलासे के बाद लड़की के शव के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के सिर में गोली का हिस्सा मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आरोपी को दस दिन की रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त कार व हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है.

मोनिका के परिजनों ने गन्नौर थाना व सोनीपत पुलिस में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि मोनिका की हत्या में कई और लोग भी शामिल हैं. 

सूचना के बाद फार्महाउस पर पहुंची पुलिस.

2017 में मौसी के यहां पढ़ने पहुंची थी मोनिका

मूलरूप से रोहतक के गांव बालंद निवासी 22 वर्षीय मोनिका साल 2017 में गुमड़ गांव में अपनी मौसी रोशनी के पास पढ़ने पहुंची थी. वह दिल्ली विवि से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी, साथ ही कंप्यूटर की कोचिंग भी करती थी. गुमड़ में रहने के दौरान उसकी मौसी के पड़ोसी सुनील उर्फ शीला से जान पहचान हो गई. 

Advertisement

सुनील मोनिका की मौसी के यहां घर पर दूध लेने आता था. सुनील शादीशुदा है. वह मोनिका से बातचीत करने लगा. इसी बीच 5 जनवरी, 2022 को मोनिका को पढ़ने के लिए कनाडा भेज दिया गया. वह बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गई थी. 22 जनवरी 2022 को सुनील ने उसे वापस बुला लिया.

जून 2022 में सुनील ने कर दी थी मोनिका की हत्या

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सुनील ने 29 जनवरी 2022 को मोनिका के साथ गाजियाबाद में स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. 30 जनवरी को मोनिका वापस कनाडा चली गई. इसके बाद अप्रैल 2022 को वह वापस आ गई. इसके बाद सुनील उसे अलग-अलग स्थानों पर साथ रखने लगा. जून 2022 को सुनील और मोनिका के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसी बात पर उसने मोनिका को गन्नौर क्षेत्र में सुनसान जगह पर ले जाकर सिर में दो गोलियां मार दीं.

हत्या के 5 महीने बाद परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत

मोनिका की हत्या के बाद उसके परिजनों ने शक के आधार पर पांच माह बाद 26 अक्टूबर 2022 को गन्नौर में अपहरण की शिकायत पुलिस से की. आरोप सुनील उर्फ शीला और उसके परिवार पर लगा. कोई मुकदमा नहीं होने पर 28 अक्टूबर 2022 को तत्कालीन एसपी से मिले तो भी कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद 2 नवंबर 2022 को उनके घर पर हमला हो गया. सीसीटीवी में घटना कैद होने पर भी कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

इसके बाद 16 नवंबर 2022 को पुलिस ने सुनील के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया. तीन दिसंबर, 2022 को मोनिका की मां और मौसी ने अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई तो उन्होंने आईजी रोहतक रेंज से बात की. इसके बाद मामला सीआईए-2 भिवानी को सौंपा गया.

पुलिस की जांच में सामने आया कि मोनिका की हत्या के बाद सुनील उसके शव को कार में रखकर फार्म हाउस पहुंच गया था. इसके बाद वह शव को गड्ढा खोदकर दफनाना चाहता था, लेकिन अकेले गड्ढा खोदने में असमर्थ था. इसलिए उसने मोनिका के शव को कार में छोड़ दिया और कार को कवर कर दिया.

इसके बाद सुबह मजदूरों को बुलाकर सेप्टिक टैंक के निर्माण के नाम पर गहरा गड्ढा खुदवाया. मजदूरों के चले जाने के बाद शाम के समय उसने शव को कार से निकालकर गड्ढे में दबा दिया. इसके बाद गड्ढे की मिट्टी को समतल कर उस पर घास लगवा दी, जिससे किसी को शक न हो सके. इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने शव के अवशेष बरामद किए हैं.

फोन पर बात करते समय सुनी पंखे की आवाज, तब हुआ था संदेह

सुनील उर्फ शीला ने जून 2022 में मोनिका की हत्या कर दी थी. परिजनों को इस बारे में पता नहीं लगा था. परिजनों को अप्रैल 2022 में मोनिका के भारत में होने का संदेह हो गया था. मोनिका के मौसेरे भाई ने बताया कि उसने अप्रैल में जब मोनिका से बात की थी तो पीछे से पंखा चलने की आवाज आ रही थी. उस समय कनाडा में ठंड थी. जब उसने इस बारे में शक जाहिर किया तो मोनिका ने कॉल डिस्कनेक्ट कर नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था.

Advertisement

रक्षाबंधन पर सुनील ने मोनिका से बंधवाई थी राखी

परिजनों ने बताया कि आरोपी सुनील ने वर्ष 2021 में उनके घर आकर रक्षाबंधन पर मोनिका से राखी भी बंधवाई थी. वह उसे बहन मानने की बात कहता था. उसके बाद उसने उससे शादी कर उसकी हत्या तक कर दी. सुनील उर्फ शीला आपराधिक प्रवृत्ति का है. गन्नौर थाने में उसके खिलाफ मारपीट, अवैध हथियार, जान से मारने की कोशिश समेत सात केस दर्ज हैं. सुनील के पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी थी. जून में वह लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चलने से घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement