ट्रैवलर बस में सामान चढ़ा रहे थे यात्री, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की दर्दनाक मौत

सेलम के एथापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 7 घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां एक घायल महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
हादसे में 6 लोगों की मौत. हादसे में 6 लोगों की मौत.

प्रमोद माधव

  • सेलम,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

तमिलनाडु के सेलम में रेत ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैवलर बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इतने ही लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. बेथनायकनपालयम के लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रहे थे. ये सभी लोग ट्रैवलर में सवार थे.

घटना एथापुर इलाके की है. यहां बस रुकी हुई थी और क्लीनर यात्रियों के साथ मिलकर गाड़ी में सामान चढ़ा रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया और बस को जोरदार टक्कर मार दी. 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला की मौत सेलम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जबकि  हादसे में घायल 7 लोगों को पुलिस ने फौरन सेलम के अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुल 6 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज जारी है.

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार वे लोग हुए हैं जो उस समय गाड़ी के बाहर खड़े थे. से सभी लोग अपना सामान रखवाने के लिए ट्रैवलर के पीछे खड़े थे. तभी ट्रक की चपेट में आ गए.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर हादसे के बाद ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया था. उसके खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

बस और लॉरी की टक्कर में 6 की मौत

इससे पहले चेंगलपट्टू में बस और लॉरी की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 10 लोग घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार बस रास्ते में खड़ी हुई लॉरी से जा टकराई थी. हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के परखच्चे उड़े गए.  चेंगलपट्टू जिला पुलिस के अनुसार, बस त्रिची राजमार्ग पर चेन्नई से चिदंबरम शहर जा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement