उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला लेखपाल से उसके साथी लेखपाल ने इस घटना को अंजाम दिया. अब पीड़िता न्याय के लिए इधर उधर भटक रही है. यह मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने अपने साथी पर आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया गया. पीड़ित महिला लेखपाल ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
साथी लेखपाल ने किया महिला लेखपाल से रेप
पीड़िता का कहना है कि शिकायत के 11 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे वो बेहद परेशान है. महिला का कहना है कि कुलपहाड़ तहसील के चकबंदी विभाग में तैनात लेखपाल ने उसे बीते तीन माह पहले दोस्ती का ऑफर दिया था और वो रोज मुझे बस स्टैंड से लाने ले जाने का काम भी करने लगा था. हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई और आरोपी ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन वो शादी करने से इनकरा करने लगा. इस मामले की शिकायत उसने 19 जुलाई को महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह से की थी. बावजूद इसके अब तक आरोपी खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. पीड़ित महिला लेखपाल का कहना है कि प्रेम का झांसा देकर उसकी अस्मत लूट ली गई और अब उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. आरोपी लेखपाल ने खुद को कुंवारा बताकर झांसा देकर मुझे अपने प्रेम जाल में फंसाया था. अब खुद को विवाहित बता कर दूर रहने की धमकी दें रहा है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम का कहना है कि महिला लेखपाल की शिकायत मिलने के बाद मामले की गहराई से जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नाहिद अंसारी