दिल्ली पुलिस की कस्टडी से भाग निकला रेप का आरोपी, पोटेंसी टेस्ट के लिए लाया गया था एम्स

दिल्ली में मंगलवार को दुष्कर्म का एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला. लाजपत नगर पुलिस ने सोमवार को रेप के मामले में उसे अरेस्ट किया था. उसे चिकित्सा जांच और पोटेंसी टेस्ट के लिए एम्स लाया गया था. मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह एम्स कैजुअल्टी से पुलिस कस्टडी से भाग निकला.

Advertisement
एम्स से पुलिस कस्टडी से भाग निकला रेप का आरोपी (फाइल फोटो) एम्स से पुलिस कस्टडी से भाग निकला रेप का आरोपी (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

दिल्ली पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला मंगलवार को सामने आया है. दुष्कर्म का एक आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला. दरअसल दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेजेबी के समक्ष पेशी से पहले इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर उसे चिकित्सा जांच और पोटेंसी टेस्ट के लिए एम्स लेकर आया था. सूचना के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह किसी तरह एम्स कैजुअल्टी से पुलिस कस्टडी से भाग निकला. घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. फिलहाल आरोपी का पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है.

Advertisement

आरोपी की मां ने बताया कि मेरा बेटा मौसी के घर पर था, तभी सोमवार को पुलिस उसको लेकर आ गई. हमें उससे मिलने नहीं दिया गया. आज पुलिस ने हमें बताया कि उनका बेटा भाग गया है. वहीं नाबालिग लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की 20 जनवरी को लापता हो गई थी, जिसकी शिकायत लाजपत नगर थाने में की थी. पुलिस ने सोमवार को उनकी बेटी को ढूंढ निकाला और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया.

19 फरवरी: बच्ची से रेप के मामले में तांत्रिक अरेस्ट

दिल्ली के द्वारका में 14 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने 19 फरवरी को एक 'तांत्रिक' को गिरफ्तार किया गया. तांत्रिक पुरानी दवा बेचने का काम करता था. मामला थाना बाबा हरिदास नगर क्षेत्र का था. घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला.

Advertisement

उसने एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप लगाया जो मूल रूप से एक राजमिस्त्री है और एक 'तांत्रिक' के रूप में पारंपरिक इलाज भी करता है. हालांकि, जांच के आधार पर एक अन्य 20 वर्षीय राजवीर को गिरफ्तार किया गया है. वह एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां लड़की भी आया करती थी. साथ ही मामले की डीएनए आधारित जांच कराई जाएगी.

पीड़िता की मां बेटी के ऊपर से भूत भगाने के लिए उसे तांत्रिक के पास ले गई. उसने बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वह 2 माह की गर्भवती हो गई. घटना की जानकारी के बाद पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement