रांची: विश्व हिंदू परिषद के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, BJP ने साधा सोरेन सरकार पर निशाना

रांची जिले के मैकलुस्कीगंज में विश्व हिंदू परिषद के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार की देर शाम जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के मायापुर में हुई है.

Advertisement
VHP के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या ( सांकेतिक फोटो) VHP के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या ( सांकेतिक फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • VHP के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
  • झारखंड में राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना

रांची जिले के मैकलुस्कीगंज में विश्व हिंदू परिषद के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार की देर शाम जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के मायापुर में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Advertisement

झारखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर को शुरू हो रहा है और उसके पहले सोमवार को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और अब VHP के खलारी प्रखंड रांची के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या ने BJP को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का रेडीमेड मौका दे दिया है. बुधवार को सुबह ही आजतक से बातचीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि झारखंड जंगल राज के तरफ बढ़ चुका है, लॉ एंड आर्डर ध्वस्त हो चुका है. अब शाम को VHP प्रखंड अध्यक्ष की हत्या से और राजनीति गरमा चुकी है.

बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी का मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित लपरा में दुकान है. बुधवार की देर शाम वे अपनी दुकान को बंद कर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मायापुर के पास उन्हें गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा मुकेश सोनी को डकरा हॉस्पिटल भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब इस मुद्दे पर राजनीति काफी तेज हो गई है, सोरेन सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. बीजेपी की तरफ से इसे राज्य सरकार की विफलता बताई जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement