राजस्थान: कर्ज चुकाने के लिए 35 साल के शख्स से कर दी 13 साल की बेटी की शादी

राजस्थान के बाड़मेर जिले (Rajasthan Barmer) में कथित तौर पर पैसों के लालच में 13 साल की बच्ची की शादी कराए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 13 साल की बच्ची की मां ने 35 साल के शख्स से पैसे लेकर शादी करवा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
35 साल के शख्स से कर दी 13 साल की बेटी की शादी. (Representational image) 35 साल के शख्स से कर दी 13 साल की बेटी की शादी. (Representational image)

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया केस
  • राजस्थान के बाड़मेर जिले का मामला

राजस्थान के बाड़मेर जिले (Rajasthan Barmer) में एक महिला ने पड़ोसियों के साथ मिलकर एजेंट के माध्यम से पैसों के लिए अपनी 13 साल की बच्ची की शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि महिला को अपने पति का कर्ज उतारना था. इस वजह से अपनी 13 वर्षीय बच्ची की शादी 35 वर्षीय शख्स से करवा दी. शादी के ठीक दो दिन बाद जब नाबालिग के ताऊ को इसकी भनक लगी तो वे 13 वर्षीय बच्ची को लेकर SP कार्यालय पहुंचे. वहां नाबालिग और उसके साथ आए रिश्तेदारों ने पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नाबालिग के पिता की मौत कुछ साल पहले हो गई थी. परिवार कर्ज में डूबा था. कर्ज चुकाने के लिए मां ने पड़ोसियों के साथ मिलकर एजेंट के माध्यम से 20 अप्रैल को बाड़मेर में 35 साल के युवक से बच्ची की शादी कर दी थी. 2 दिन बाद जब नाबालिग वापस अपने घर आई तो उसने आपबीती ताऊ को सुनाई. इसके बाद उसके दो ताऊ और रिश्तेदार उसे एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पीड़िता ने SP से भी मुलाकात की. इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: दौसा गैंगरेप केसः पीड़िता ने की दोषियों को फांसी देने की मांग, कांग्रेस MLA के बेटे पर लगा है आरोप

Advertisement

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार, 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से बातचीत हुई है. वह डरी और सहमी थी. पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ताऊ और अन्य व्यक्ति पर बच्ची को उठाकर ले जाने की शिकायत मिली है. एसपी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया बच्ची जो बोल रही है, वह सही प्रतीत हो रहा है. पैसों के लेनदेन की बात भी सामने आई है. पुलिस प्रत्येक पहलू पर जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement