राजस्थान: नागौर में RPF जवान ने रेलवे स्टेशन पर सो रहे भिखारी को लात घूंसों से पीटकर मार डाला

राजस्थान के नागौर में वृद्ध पर बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां आरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल (RPF Head Constable) ने 86 साल के वृद्ध भिखारी को लात घूंसों से पीट पीटकर मार डाला. आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. आरोपी पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की जा रही है.

Advertisement
भिखारी को लात घूंसों से पीटकर मार डाला.  (Symbolic image) भिखारी को लात घूंसों से पीटकर मार डाला. (Symbolic image)

aajtak.in

  • नागौर,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गरमाया मामला
  • आरोपी के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज करने की मांग

राजस्थान के नागौर (Nagaur Rajasthan) में रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक बुजुर्ग भिखारी (Begger) को आरपीएफ (RPF) जवान ने लात घूंसों से पीट पीटकर मार डाला. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा व रेलवे विभाग की नींद टूटी और दोषी जवान को सस्पेंड कर दिया.

जानकारी के अनुसार, नागौर जिले के मकराना रेलवे स्टेशन (Makrana Railway Station) पर सोते दो भिखारियों के साथ आरपीएफ के हेड कांस्टेबल (RPF Head Constable) रामप्रताप रोलन ने गाली गलौज कर मारपीट की. इनमें एक भिखारी ने बीती रात तड़पते हुए दम तोड़ दिया. वायरल वीडियो में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी दो भिखारियों के साथ बुरी तरह गाली गलौज और मारपीट करता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी पहले एक बूढ़े भिखारी को गालियां देता है और उसके बाद लात मार रहा है. यह वीडियो 19 जनवरी की रात्रि का है.

Advertisement

मृतक की पुत्री ने पुलिस से की शिकायत

स्थानीय लोगों की सहायता से जीआरपी पुलिस ने शव को उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं मृतक की पहचान कर ली गई है. दोपहर बाद 86 वर्षीय मृतक अब्दुल अजीज पुत्र नूरा निवासी बंदिया बेरा मकराना की एक पुत्री जन्नत अपने पति व ससुराल के लोगों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची. उसने पुलिस से लिखित शिकायत की है.

घटना को लेकर लोगों में पनपा आक्रोश

घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है. ब्लॉक कांग्रेस के संगठन महामंत्री मोहम्मद शफी उर्फ बबलू गैसावत ने भी हत्या की शिकायत की है. पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी जोधपुर के डीवाईएसपी किशन सिंह व आरपीएफ जोधपुर के असिस्टेंट कमांडेंट ईश्वर सिंह मौके पर मौजूद हैं. जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. सिविल पुलिस मकराना व परबतसर थाने की भी मौके पर तैनाती की गई है. आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामप्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

शिकायत के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

डीवाईएसपी किशन सिंह ने बताया कि बीती रात 9 बजे अचेत अवस्था में वृद्ध था, जिसको जीआरपी ने हॉस्पिटल पहुंचाया. मृतक की अब्दुल अजीज के रूप में पहचान कर ली गई है. परिवार के लोग आए हैं, उनके द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. वायरल वीडियो की जांच चल रही है, फिलहाल एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

हत्या का केस दर्ज करने की मांग

ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शफी मोहम्मद ने कहा कि वो रात्रि में मुसाफिर खाने पहुंचे थे, जहां टिकट खिड़की के पास से चिल्लाने की आवाज आ रही थी. जाकर देखा तो एक पुलिसकर्मी लात घूंसों से एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहा था. अब्दुल अजीज को बाल पकड़कर मार रहा था. एडवोकेट व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मकराना शरीफ चौधरी ने कहा कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण अपनी तरफ से हत्या की रिपोर्ट पेश की है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement