बिहार के कटिहार जिले में प्रसव के लिए भर्ती करवाई गई महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम में जमकर हंगामा हुआ. मामला महिला कॉलेज रोड स्थित एक नर्सिंग होम का है. मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा करने के साथ-साथ एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की. हंगामे के बीच डॉक्टर और कर्मचारी वहां से भाग गए.
परिजनों ने नर्सिंग होम के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पूरब टोला निवासी मोहम्मद सज्जाद की पत्नि तमन्ना खातून को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्सिंग होम संचालक के कहने पर एक वहां के कर्मी ने मरीज तमन्ना को कुछ इंजेक्शन लगाए. इससे महिला की तबियत बिगड़ने लगी. और थोड़ी देर के बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जिस नर्सिंग होम कर्मी ने तमन्ना को इंजेक्शन लगाया, उसके पास डॉक्टरी या नर्सिंग की डिग्री नहीं थी. ऐसे में अस्पताल पर अब कई सवाल उठने लगे हैं. बता दें, इसी नर्सिंग होम से पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. लोगों का कहना है कि जब नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर नहीं होता, तो बिना डिग्री वाले कर्मी ही रोगी का इलाज करते हैं. उधर, बगैर डिग्री के स्वास्थ्यकर्मियों ने भी स्वीकार किया कि नर्सिंग होम संचालक के कहने पर ही पीड़िता को कई इंजेक्शन लगाए गए थे. जब महिला की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे कहीं और रेफर करने के लिए कहा गया. लेकिन उससे पहले ही महिला की मौत हो गई.
वहीं, हंगामे की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत करवाने में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतका के स्वजनों द्वारा अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
बिपुल राहुल