प्रयागराज: गर्लफ्रेंड से मिलने गए छात्र की गोली मारकर हत्या, घर की छत पर प्रेमिका को भी मारी गोली

प्रयागराज में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्र सुबह गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. वहीं प्रेमिका भी घर की छत पर घायल अवस्था में पड़ी मिली. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement
छात्र की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो) छात्र की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • छात्र की गोली मारकर हत्या
  • प्रेमिका से मिलने गया था छात्र
  • प्रेमिका भी घायल अवस्था में छत पर मिली

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्र सुबह गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय गोली चलने की आवाज सुनकर वे अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि खून से लथपथ छात्र की लाश पड़ी है. कुछ देर बाद पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड भी घर की छत पर घायल अवस्था में पड़ी है. परिजन तुरंत छात्रा को नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.  

Advertisement

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक छात्र और घायल छात्रा के बीच प्रेम संबंध थे. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुंचे और दोनों के परिजनों से बात की. 

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि मृतक अरुणव सिंह और घायल लड़की उर्वशी दोनों नैनी में पीडीए कॉलोनी स्थित महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज में इंटर में पढ़ते थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. छात्रा के पिता ढाबा संचालक हैं और उसके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है.

प्रेमी युगल को गोली किसने मारी यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. मृतक छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रोज सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था. 7 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे को किसी ने गोली मार दी है. इसके बाद से परिवार में मातम पसर गया. 

Advertisement

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता कांटी गांव थाना कौंधियारा के मूल निवासी हैं और ढाबा चलाते हैं. रात 10 बजे ढाबे से लौटे और अपनी लाइसेंसी बंदूक कमरे में रखकर सोने चले गए. तड़के तीन बजे लड़की ने बताया उसके पेट में दर्द है बाथरूम जा रही है. इसी दौरान वह छत पर पहुंच गई. फिर गोली की आवाज सुनकर परिजनों नींद खुली तो उन्होंने छत पर जाकर देखा कि उनकी घायल अवस्था में लहुलुहान हालत में पड़ी है और उसके प्रेमी की गोली लगने से मौत हो गई.  पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement