मेरठ: रंजिश के चलते प्रसपा नेता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मौके पर मौत

मेरठ में एक कमलदीप नामक एक शख्स ने अपने ही चचेरे भाई सुधीर की हत्या कर दी. दरअसल, सुधीर ने 2 दिन पहले आरोपी के बेटे को थप्पड़ मारा था. बताया जा रहा है कि मृतक सुधीर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का नेता था. सुधीर की मौत से गुस्साए प्रसपा कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर खूब हंगामा किया और आरोपी को अरेस्ट करने की मांग की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • रंजिश के चलते प्रसपा नेता की हत्या
  • चचेरा भाई हत्या करके हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक थप्पड़ युवक की हत्या की वजह बन गया. घटना कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र की है. यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता सुधीर उर्फ सिद्धू की उसी के चचेरे भाई कमलदीप ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले सुधीर उर्फ सिद्धू ने आरोपी के बेटे को एक थप्पड़ मार दिया था. उसी विवाद में आरोपी कमलदीप ने सुधीर को जान से मारने की धमकी दी थी. शनिवार को कमलदीप गुस्से में सुधीर के घर आया और उस पर चाकू से लगातार कई वार किए. जिसके चलते सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गांव में हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित के परिवार वालों ने कमलदीप समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

सुधीर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की युद्ध ब्रिगेड का जिला सचिव था. जिसके बाद गुस्साए प्रसपा कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर हंगामे की कोशिश की. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की.

बेटे की मौत का बदला

वहीं, मध्य प्रदेश के निवाड़ी में एक युवक के हाथ, पैर काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुन्नू यादव समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पकड़े गए मुख्य आरोपी कुन्नू यादव ने पुलिस को बताया कि साल 2019 में उसके बेटे की हत्या के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया था. अब उसने मड़िया निवासी राहुल दांगी के हाथ पैर काट कर बेटे की मौत का बदला लिया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि राहुल ने उसकी हत्या की थी. इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब राहुल उनके घर के पास से गुजर रहा था.

Advertisement

पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया

12 घंटों में ही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया की घटना के बाद से ही पुलिस कई टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी. कुछ ही घंटों में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement