दिल्ली के द्वारका में एनकाउंटर, गोली लगने से बदमाश जख्मी; ASI के बेटे के मर्डर केस में था फरार

पुलिस के मुताबिक, उन्हें द्वारका के सेक्टर 23 में बदमाश के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और बदमाश को रुकने का इशारा किया. लेकिन खुद को चारों तरफ से घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई. वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST
  • दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 23 का मामला
  • पुलिस फायरिंग में बदमाश जख्मी
  • मर्डर केस में चल रहा था फरार

दिल्ली के द्वारका में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. द्वारका के सेक्टर 23 में हुए इस एनकाउंटर में गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया. बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि जिस बदमाश को गोली लगी है, उसका नाम अनिल जून है. वह दिल्ली पुलिस के ASI के बेटे के मर्डर के मामले में फरार चल रहा था. 

Advertisement

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, उन्हें द्वारका के सेक्टर 23 में बदमाश के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और बदमाश को रुकने का इशारा किया. लेकिन खुद को चारों तरफ से घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई. वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement