फोन पर प्यारी-प्यारी बातें, होटल में करती मुलाकातें...हनी ट्रैप में फंसा लूटते थे लाखों, यूं चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से पैसे वसूलने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बरेली पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक पुलिस की वर्दी, कारतूस, तमंचा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Advertisement
बरेली जिले में हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से पैसे वसूलने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. बरेली जिले में हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से पैसे वसूलने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है.

aajtak.in

  • बरेली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित ने बारादरी पुलिस से अपने साथ हुई मारपीट, ठगी के साथ ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराने के संबंध में शिकायत की थी. इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि यह हनी ट्रैप से जुड़ा मामला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह पूरा गिरोह शाहजहांपुर में एक्टिव है. महिला लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ती थी. उनसे बातचीत करती थी. मीठी-मीठी बातों में फंसा कर अपने किराए के मकान पर बुलाती थी.

इसके बाद आरोपी महिला अपने शिकार को हनी ट्रैप का शिकार बनाती थी. इस खेल के लिए महिलाओं ने बरेली के ही थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खा में एक किराए का मकान भी लिया था. यहां पर वह लोगों को बुलाती थी. इसके बाद ब्लैकमेल भी करती थी. इस प्रोग्राम में एक युवक भी शामिल था. वो फर्जी दरोगा बनकर लोगों को परेशान करता था. उनसे पैसे वसूल करता था.

Advertisement

गिरोह के झांसे में फंस चुके हैं कई पुलिसकर्मी

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इस गिरोह के झांसे में अब तक कई पुलिस वाले भी फांस चुके हैं. ये लोग उनको फर्जी मुकदमे की धमकी देकर उनसे रुपए भी वसूल चुके हैं. जैसे ही कोई शिकायत करने की बात करता तो आरोपी महिलाएं रेप के मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देने लगती थी. इसमें पीड़ित लोग फंस जाते और डर की वजह से इनको रुपए दे देते थे.

यह भी पढ़ें: गुजरात में सीरियल ब्लास्ट, RSS-VHP पर अटैक...जानिए ISIS ने कैसे रची हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश

वहीं दूसरी ओर पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला भी सामने आया है कि इस गिरोह में शामिल अलीशा नाम की अभियुक्त तीन शादी पहले ही कर चुकी है. वो अपने तीनों पतियों को छोड़ चुकी है. वहीं, दूसरी युवती का नाम गुड़िया है. वो भी अपने पति को छोड़कर अकेले ही रह रही थी. इस गिरोह में शामिल होकर लोगों को फंसाती थी. ये महिलाएं इस गिरोह के सरगना के प्रमुख बब्बू के कहने पर काम करती थी.

बरेली पुलिस कर रही है इस नेटवर्क की जांच

बताया जा रहा है अलीशा नाम की युवती साल 2018 में शाहजहांपुर के एक भट्ठा मालिक को फंसा चुकी है. इस मामले में भी जिला शाहजहांपुर में मुकदमा पंजीकृत है. अब तक इनके ऊपर कई थानों में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बात का भी पता किया जा रहा है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां और कितने जिलों में फैला हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement