मेहुल चोकसी मामले में नया खुलासा- एंटीगुआ या अमेरिका में इलाज की मांगी अनुमति

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मेहुल चोकसी ने जमानत की तत्काल सुनवाई की मांग की है. चोकसी का कहना है कि उसकी स्थिति खराब हो रही है और वह 26 जुलाई तक सुनवाई का इंतजार नहीं कर सकता है.

Advertisement
भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (फाइल) भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (फाइल)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST
  • मेडिकल रिपोर्ट में मेहुल चोकसी की कई बीमारियों का उल्लेख
  • मेडिकल रिपोर्ट के अलावा 13 पेज के न्यायिक समीक्षा दस्तावेज
  • मेहुल चोकसी ने 26 जुलाई से पहले तत्काल सुनवाई की मांग की

पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के बारे में नया खुलासा हुआ है. चोकसी की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि उसने स्थानीय कोर्ट से एंटीगुआ या अमेरिका में एक न्यूरोसर्जन से इलाज के लिए अनुरोध किया है.

आजतक के पास चोकसी का मेडिकल रिपोर्ट और न्यायिक समीक्षा याचिका के दस्तावेज मौजूद हैं. मेडिकल रिपोर्टों से पता चलता है कि चोकसी की ओर से एंटीगुआ या अमेरिका में एक न्यूरोसर्जन से इलाज के लिए अनुरोध किया गया है. यही नहीं मेडिकल रिपोर्ट में उसकी कई बीमारियों का उल्लेख किया गया है.

Advertisement

4 पेज की मेडिकल रिपोर्ट में चोकसी पर लगने वाले बिजली के झटके और फोर्स के बारे में भी बताया गया है. माना जा रहा है कि चौकसी ने वहां से निकलने के लिए फिर से विक्टिम कार्ड खेला है. मेडिकल रिपोर्ट के अलावा 13 पेज के न्यायिक समीक्षा दस्तावेज भी मिला है.

तत्काल सुनवाई की मांग

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मेहुल चोकसी ने जमानत की तत्काल सुनवाई की मांग की है. उसका कहना है कि उनकी स्थिति खराब हो रही है और वह 26 जुलाई तक सुनवाई का इंतजार नहीं कर सकता है. उसने सपोर्टिंग मेडिकल रिपोर्टें भी पेश की है.

इसे भी क्लिक करें --- मेहुल चोकसी से उसकी पसंद की जगह पर पूछताछ करने का सवाल ही नहीं उठता: CBI

मेडिकल रिपोर्ट में सीटी स्कैन के दो दस्तावेज अलग-अलग तारीखों पर अटैच किए गए हैं. सीटी स्कैन 6 जुलाई और 29 जून का अटैच किए गए.

Advertisement

चोकसी को न्यूरोसर्जन के आकलन के लिए रेफर किया गया था और उसकी रिपोर्ट त्रिनिदाद और सेंट लूसिया के अस्पतालों और यहां तक ​​कि कई अन्य अस्पतालों को भी भेजी गई थी. त्रिनिदाद हॉस्पिटल ने 29 जून को इनवॉयस (चालान) स्वीकार किया, लेकिन मेहुल चोकसी एंटीगुआ और फिर अमेरिका में अपने न्यूरोसर्जन से परामर्श करना चाहता है.

चोकसी पर कई तरह के सवाल

ऐसे में मेहुल चोकसी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पहला यही कि चोकसी एंटीगुआ जाना चाहता है. उसे वहां कानूनी सुरक्षा मिलेगी क्योंकि वह वहां का नागरिक है. दूसरा, जब त्रिनिदाद हॉस्पिटल ने एक चालान भेज दिया है तो चोकसी एंटीगुआ में अपने निजी चिकित्सक से परामर्श क्यों करना चाहता है?

रिपोर्ट में कहा गया है कि चोकसी की ओर से इलाज के लिए एंटीगुआ या फिर यूएसए जाने का अनुरोध किया गया है. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि वह उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित है. ट्रूम सेक्शन में बिजली के झटके और गहरे घाव के निशान का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट मरीज के लिए न्यूरोसर्जन से परामर्श लेने की अनुशंसा भी करती है.

मेहुल चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगुआ एंड बारबुडा में वहां की नागरिकता लेकर रह रहा था और बाद में वहां से लापता हो गया था. उसे अवैध प्रवेश के लिए 23 मई को डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement