तेलंगाना: अनंतगिरी की पहाड़ियों में पलटी यात्रियों से भरी बस, 1 की मौत, 16 घायल

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में भीषण सड़क हादस हो गया है. यहां 65 यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और 16 यात्री घायल हुए हैं. जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. उधर, कड़ी मशक्कत के बाद बस को रास्ते से हटाकर आवागमन शुरू कराया गया.

Advertisement
तेलंगाना में पलटी यात्रियों से भरी बस. तेलंगाना में पलटी यात्रियों से भरी बस.

अब्दुल बशीर

  • विकाराबाद,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

तेलंगाना (Telangana) के विकाराबाद जिले में भीषण सड़क हादस हो गया है. यहां 65 यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और 16 यात्री घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, बस को बीच से हटाकर आवागमन शुरू कराया गया. घटना रविवार सुबह की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, विकाराबाद जिले में अनंतगिरी की पहाड़ियों में यात्री बस पलट गई. बस यात्रियों को लेकर मेथोडिस्ट चर्च में आयोजित कार्यक्रम के लिए जा रही थी. हादसा उस वक्त हुए जब बस अनंतगिरी की पहाड़ियों की ढलान पर थी. 

देखें वीडियो...

ढलान से उतरने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे चीख पुकार मच गई. इस पर राहगीरों ने वाहन रोककर घायलों को बाहर निकाला. बस सवार कई लोगों को हादसे में गंभीर चोट आई हैं.

इसकी जानकारी एंबुलेंस सेवा और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का अस्पताल पहुंचाया. साथ ही महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया.

यह है पुलिस का कहनाविकाराबाद एसपी के मुताबिक, ''रविवार सुबह नौ बजे करीब 65 यात्रियों को लेकर आरटीसी की बस अनंतगिरी पहाड़ियों से नीचे की ओर जा रही थी. इस दौरान पलट गई. हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई.  एक यात्री की हालत गंभीर है और 16 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement