ग्रह शांति और पूजा-पाठ के नाम ठग लिए डेढ़ किलो सोना, परिजनों की बीमारी से परेशान थी व्यापारी की पत्नी

इंदौर में कारोबारी की पत्नी के साथ उसके दोस्त ने बड़ा फ्रॉड किया. आरोपी ने पूजा-पाठ और ग्रहों की शांति के नाम पर महिला के सभी पुशतैनी गहने ले लिए और एक सुनार के पास बेचकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • गरबा खेलते-खेलते जीता विश्वास
  • महिला के दोस्त ने उसके साथ फ्रॉड
  • झूठ बोलकर महिला से लिए गहने
  • महिला से ले उड़ा डेढ़ किलो सोना

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने कारोबारी की पत्नी के साथ बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यह मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी धार का है. यहां रहने वाले एक कारोबारी ने अपनी पत्नी के दोस्त के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गरबा सीखने जाती थी. जहां पर उसकी मुलाकात राहुल संघवी (जैन) से हुई. उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर और वॉट्सएप पर उससे बाते करने लगी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई और दोनों एक दूसरे पर विश्वास करने लगे. 

Advertisement

पहले लॉकडाउन दौरान आरोपी ने उसकी पत्नी से इमोशनली बातें की. उस दौरान उनके घर के काफी लोग बीमार थे. आरोपी ने कारोबारी की पत्नी से कहा कि ग्रहों की शांति कराने से परिवार के सभी सदस्य ठीक हो जाएंगे. घर में रखे सभी जेवरात के साथ पूजा करनी होगी. 

पूजा- पाठ के नाम पर महिला से करीब डेढ़ किलो सोना और एक किलो चांदी के पुश्तैनी आभूषण राहुल को दे दिए.आरोपी ने कहा कि जैसे ही पूजा पूरी हो जाएगी कुछ दिन बाद उसके सभी जेवरात वापस लौटा देगा. महिला ने विश्वास कर घर हर छोटी बड़ी ज्वैलरी आरोपी को दे दी. जब महिला ने अपनी ज्वेलरी वापस मांगी तो वो तरह- तरह के बहाने बनाता रहा. 

महिला के मुताबिक जब राहुल से आभूषण मांगे तो उसने कहा कि उसने गलती से दोस्त नितिन पटेल को आभूषण दे दिए थे. नितिन डूंगरपूर के चर्चित हवाला कांड में अहमदाबाद जेल में बंद है. नितिन ने आभूषण लॉकर में रख दिए हैं और उसके आने के बाद ही निकाल पाएगा. इस तरह  आरोपी राहुल द्वारा 1 किलो 500 ग्राम सोने की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. फिलाहल आरोपी फरार है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement