Odisha: हिडन कैमरा के साथ पुरी के जगन्नाथ मंदिर में घुसा संदिग्ध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरी के एसपी पिनाकी मिश्रा ने बताया कि मंदिर के बेहराना द्वार के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों को कैमरे की लाइट चमकने पर शक हुआ और करीब से जांच करने पर पता चला कि वह कैमरा लगे चश्मे के साथ परिसर में दाखिल हुआ था.

Advertisement
पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है (फोटो- ITG) पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है (फोटो- ITG)

aajtak.in

  • पुरी,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को एक संदिग्ध व्यक्ति छिपे हुए कैमरों के साथ दाखिल हो गया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कुछ नहीं मिला. लेकिन मामले की छानबीन अभी जारी है.

पुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) पिनाकी मिश्रा ने पीटीआई को बताया कि आरोपी ने छिपे हुए कैमरों वाला चश्मा पहना हुआ था. उन्होंने बताया कि 12वीं सदी के इस मंदिर में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है.

Advertisement

एसपी पिनाकी मिश्रा ने आगे बताया कि मंदिर के बेहराना द्वार के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों को कैमरे की लाइट चमकने पर शक हुआ और करीब से जांच करने पर पता चला कि वह कैमरा लगे चश्मे के साथ परिसर में दाखिल हुआ था.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पूछताछ के लिए सिंहद्वार पुलिस स्टेशन ले जाया गया. उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि उसने मंदिर के अंदर कोई तस्वीरें या वीडियो ली हैं या नहीं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement